देवघर: जिले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकासचंद्र श्रीवास्तव ने सारवां क्षेत्र का निरीक्षण कर लॉकडाउन से संबंधित वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ग्रामीणों को निर्देशित भी किया कि कोई भी अपने घरों से बिना किसी वजह के बाहर न निकले. घर में ही रहकर खुद के साथ अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी सुरक्षित रखें.
इसके अलावा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने सारवां थाना क्षेत्र अंतर्गत सारवां बाजार, पांचूडीह, मंझलाडीह, भंडारो समेत कई क्षेत्रों का निरीक्षण कर पुलिस पदाधिकारियों और थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिया कि सभी सुरक्षाकर्मी पूरी तत्परता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. जिससे लॉकडाउन को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके.
ये भी पढ़ें: केंद्र का निर्देश- लोगों की आवाजाही पर रोक लगाएं राज्य सरकारें
साथ हीं उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जिस प्रकार लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है. बहरहाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकासचंद्र श्रीवास्तव ने सारवां थाना में चलाए जा रहे कम्युनिटी किचन में गरीब और बेसहारा लोगों को खाना खिलाया और निसहाय गरीब लोगों के बीच फल का भी वितरण किया.