ETV Bharat / state

देवघर में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट, एसडीएम ने पूजा समितियों के सदस्यों को दिए कई निर्देश - अत्यधिक आवाज करने वाले यंत्रों का प्रयोग

दुर्गा पूजा को लेकर देवघर प्रशासन अलर्ट है. इसको लेकर एसडीएम दीपांकर चौधरी ने दुर्गा पूजा समितियों के सदस्यों के साथ बैठक कर कई जरूरी निर्देश दिए हैं. SDM held meeting with Durga puja committees.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-October-2023/_20102023175454_2010f_1697804694_639.jpg
SDM Held Meeting With Durga Puja Committees
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 20, 2023, 9:58 PM IST

देवघर: सूचना भवन सभागार में शुक्रवार को देवघर एसडीएम दीपांकर चौधरी ने दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान एसडीएम ने दुर्गा पूजा समितियों के सदस्यों को कई दिशा निर्देश दिए. इस मौके पर एसडीएम दीपांकर चौधरी ने कहा कि सरकार द्वार जारी गाइडलाइंस का हर हाल में पालन करना है. ये भी पढ़ें- Navratri 2023: देवघर बाबा मंदिर की अनोखी परंपरा, नवरात्रि में तीन दिन बंद रहता है देवी आदि शक्ति मंदिर का पट

प्रतिमा विसर्जन के रूट की स्थानीय थाना को दें जानकारीः बैठक के दौरान एसडीएम दीपांकर चौधरी ने दुर्गा पूजा समितियों के सदस्यों से कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान रूट लाइन की जानकारी स्थानीय थाना को जरूर दें. उन्होंने कहा कि पंडालों के पास लगने वाले मेले में सुरक्षा-व्यवस्था का ध्यान रखें. इसके लिए पूजा समिति के सदस्यों की तैनाती वहीं करें. पुलिस बल भी मेला स्थल पर मौजूद रहेंगे.

पूजा पंडालों में आग से बचाव के इंतजाम रखेंः साथ ही एसडीएम दीपांकर चौधरी ने दुर्गा पूजा समितियों के सदस्यों से पंडालों में आग से निपटने के लिए सभी जरूरी व्यवस्था तैयार रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यदि व्यवस्था में किसी प्रकार की दिक्कत हो तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें.

पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्यः साथ ही पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं. यह अनिवार्य है. साथ ही पूजा के दौरान किसी प्रकार की अभद्र सामग्री का उपयोग न करें. रात 10 बजे से पहले अत्यधिक आवाज करने वाले यंत्रों का प्रयोग बंद कर देना है. मूर्ति विसर्जन के दौरान फूहड़ गाने ना बजाएं. साथ ही एसडीएम ने निर्देश दिया कि आने-जाने वाले मार्ग को क्लियर रखें, ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. बैठक के दौरान जिले सभी दुर्गा पूजा समितियों के सदस्य मौजूद थे.

गौरतलब हो कि दुर्गा पूजा को लेकर पूर्व में थाना प्रभारी और एसडीपीओ ने पूजा समितियों के सदस्यों के साथ बैठक की थी. जिसमें पुलिस पदाधिकारियों ने पूजा समितियों के सदस्यों को कई दिशा निर्देश दिए थे.

देवघर: सूचना भवन सभागार में शुक्रवार को देवघर एसडीएम दीपांकर चौधरी ने दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान एसडीएम ने दुर्गा पूजा समितियों के सदस्यों को कई दिशा निर्देश दिए. इस मौके पर एसडीएम दीपांकर चौधरी ने कहा कि सरकार द्वार जारी गाइडलाइंस का हर हाल में पालन करना है. ये भी पढ़ें- Navratri 2023: देवघर बाबा मंदिर की अनोखी परंपरा, नवरात्रि में तीन दिन बंद रहता है देवी आदि शक्ति मंदिर का पट

प्रतिमा विसर्जन के रूट की स्थानीय थाना को दें जानकारीः बैठक के दौरान एसडीएम दीपांकर चौधरी ने दुर्गा पूजा समितियों के सदस्यों से कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान रूट लाइन की जानकारी स्थानीय थाना को जरूर दें. उन्होंने कहा कि पंडालों के पास लगने वाले मेले में सुरक्षा-व्यवस्था का ध्यान रखें. इसके लिए पूजा समिति के सदस्यों की तैनाती वहीं करें. पुलिस बल भी मेला स्थल पर मौजूद रहेंगे.

पूजा पंडालों में आग से बचाव के इंतजाम रखेंः साथ ही एसडीएम दीपांकर चौधरी ने दुर्गा पूजा समितियों के सदस्यों से पंडालों में आग से निपटने के लिए सभी जरूरी व्यवस्था तैयार रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यदि व्यवस्था में किसी प्रकार की दिक्कत हो तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें.

पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्यः साथ ही पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं. यह अनिवार्य है. साथ ही पूजा के दौरान किसी प्रकार की अभद्र सामग्री का उपयोग न करें. रात 10 बजे से पहले अत्यधिक आवाज करने वाले यंत्रों का प्रयोग बंद कर देना है. मूर्ति विसर्जन के दौरान फूहड़ गाने ना बजाएं. साथ ही एसडीएम ने निर्देश दिया कि आने-जाने वाले मार्ग को क्लियर रखें, ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. बैठक के दौरान जिले सभी दुर्गा पूजा समितियों के सदस्य मौजूद थे.

गौरतलब हो कि दुर्गा पूजा को लेकर पूर्व में थाना प्रभारी और एसडीपीओ ने पूजा समितियों के सदस्यों के साथ बैठक की थी. जिसमें पुलिस पदाधिकारियों ने पूजा समितियों के सदस्यों को कई दिशा निर्देश दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.