ETV Bharat / state

सावन का दूसरा सोमवार: बाबा धाम में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, लंबी लाइनों में लग श्रद्धालु अपनी बारी का कर रहे इंतजार - etv news

सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है. भक्त सुबह से ही बाबा मंदिर में जल चढ़ाने के लिए लंबी लाइन में लगे हुए हैं. कांवड़ियां पथ भी भक्तों की भीड़ से गुलजार है. प्रशासन ने भी भीड़ को देखते हुए पूरी व्यवस्था कर रखी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 5:00 AM IST

Updated : Jul 17, 2023, 2:56 PM IST

देवघर: आज सावन की दूसरी सोमवारी है. इस अवसर पर भक्तों का हूजूम सुबह से ही मंदिरों में उमड़ने लगा है. भक्त सोमवारी के दिन भगवान भोलेनाथ पर जल और दूध चढ़ा रहे हैं. कई मंदिरों में बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है. झारखंड के देवघर में प्रसिद्ध बाबा धाम में भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए तो कई किमी लंबी लाइन लगी हुई है.

यह भी पढ़ें: रावण का तप, भगवान विष्णु का छल और विश्वकर्मा की कला, जानिए बैद्यनाथ धाम मंदिर की रोचक कथा

भोर से ही भक्त बाबा मंदिर की ओर निकले हुए हैं. लेकिन भीड़ इतनी है कि मंदिर तक पहुंच ही नहीं पा रहे हैं. जिन भक्तों ने बाबा पर जलार्पण कर लिया, वे खुद को भाग्यशाली मान रहे हैं.

कांवड़ियों की भी काफी भीड़: सोमवारी के अवसर पर बाबा को जल चढ़ाने के लिए कांवड़ियों की भी काफी बड़ी संख्या है. कांवड़ियां भक्त सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा का जल कांवड़ में भरकर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलते हुए बाबा मंदिर पहुंच रहे हैं. वैसे तो पूरा सावन ही भगवान भोलेनाथ को बहुत पसंद है. लेकिन सावन की सोमवारी का अपना अलग महत्व है.

माना जाता है कि माता पार्वती ने सोमवारी को कठोर तप करके भगवान शिव को प्रसन्न किया था और उन्हें वर रूप में पाने का आशीर्वाद मांगा था. ऐसा माना जाता है कि सोमवार को जो भी भक्त भगवान शिव की पूजा करते हैं, उनके वैवाहिक जीवन में कोई संकट नहीं आता. साथ ही जिन भक्तों की शादी नहीं हुई है, उन्हें मनचाहा वर और वधू मिलते हैं. इसलिए सोमवार का महत्व बढ़ जाता है.

भक्तों के लिए विशेष इंतजाम: सावन की सोमवारी को देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की ओर से बाबा मंदिर में व्यापक इंतेजाम किए गए हैं. भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. कांवड़ियां पथ पर फुहारे लगाए गए हैं, ताकि भक्तों को गर्मी से राहत मिले. वहीं किसी विषम परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मेडिकल टीमों की भी जगह-जगह तैनाती की गई है.

देवघर: आज सावन की दूसरी सोमवारी है. इस अवसर पर भक्तों का हूजूम सुबह से ही मंदिरों में उमड़ने लगा है. भक्त सोमवारी के दिन भगवान भोलेनाथ पर जल और दूध चढ़ा रहे हैं. कई मंदिरों में बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है. झारखंड के देवघर में प्रसिद्ध बाबा धाम में भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए तो कई किमी लंबी लाइन लगी हुई है.

यह भी पढ़ें: रावण का तप, भगवान विष्णु का छल और विश्वकर्मा की कला, जानिए बैद्यनाथ धाम मंदिर की रोचक कथा

भोर से ही भक्त बाबा मंदिर की ओर निकले हुए हैं. लेकिन भीड़ इतनी है कि मंदिर तक पहुंच ही नहीं पा रहे हैं. जिन भक्तों ने बाबा पर जलार्पण कर लिया, वे खुद को भाग्यशाली मान रहे हैं.

कांवड़ियों की भी काफी भीड़: सोमवारी के अवसर पर बाबा को जल चढ़ाने के लिए कांवड़ियों की भी काफी बड़ी संख्या है. कांवड़ियां भक्त सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा का जल कांवड़ में भरकर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलते हुए बाबा मंदिर पहुंच रहे हैं. वैसे तो पूरा सावन ही भगवान भोलेनाथ को बहुत पसंद है. लेकिन सावन की सोमवारी का अपना अलग महत्व है.

माना जाता है कि माता पार्वती ने सोमवारी को कठोर तप करके भगवान शिव को प्रसन्न किया था और उन्हें वर रूप में पाने का आशीर्वाद मांगा था. ऐसा माना जाता है कि सोमवार को जो भी भक्त भगवान शिव की पूजा करते हैं, उनके वैवाहिक जीवन में कोई संकट नहीं आता. साथ ही जिन भक्तों की शादी नहीं हुई है, उन्हें मनचाहा वर और वधू मिलते हैं. इसलिए सोमवार का महत्व बढ़ जाता है.

भक्तों के लिए विशेष इंतजाम: सावन की सोमवारी को देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की ओर से बाबा मंदिर में व्यापक इंतेजाम किए गए हैं. भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. कांवड़ियां पथ पर फुहारे लगाए गए हैं, ताकि भक्तों को गर्मी से राहत मिले. वहीं किसी विषम परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मेडिकल टीमों की भी जगह-जगह तैनाती की गई है.

Last Updated : Jul 17, 2023, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.