ETV Bharat / state

देवघर में सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना, तेजस्विनी परियोजना की पहल

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 7:08 PM IST

देवघर के मधुपुर तेजस्विनी परियोजना के अंतर्गत सेनेटरी नैपकिन पैड बैंक की स्थापना की. इसकी थीम इन्वेस्ट इन वुमन कैपिटल रखा गया. इस पैड बैंक के अंतर्गत तेजस्विनी से जुड़ी सभी की किशोरियां को लाभ मिलेगा.

Sanitary Pad Bank in Madhupur
मधुपुर तेजस्विनी परियोजना

देवघर: मधुपुर तेजस्विनी परियोजना के अंतर्गत मधुपुर के शहरी क्षेत्र के नापित पाड़ा आंगनबाड़ी क्षेत्र की युवतियों और किशोरियों ने सेनेटरी नैपकिन पैड बैंक की स्थापना की है. क्लब की युवतियों और किशोरियों ने मधुपुर में पहली सेनेटरी नैपकिन पैड बैंक की स्थापना की है, जिसकी थीम इन्वेस्ट इन वुमन कैपिटल रखा गया. इस पैड बैंक के अंतर्गत तेजस्विनी से जुड़ी सभी की किशोरियों को लाभ मिलेगा.

देखें पूरी खबर

इसके तहत सक्षम किशोरियां दूसरे किशोरियों के लिए सेनेटरी पैड डोनेट कर सकेंगी, साथ ही साथ जरूरत के वक्त पर वह पैड बैंक से सेनेटरी नैपकिन ले सकती हैं और बाद में नैपकिन के बदले नैपकिन देकर ही भुगतान कर सकती हैं. किशोरियों द्वारा उठाया गया यह कदम बेहद ही सराहनीय है.

जहां एक ओर झारखंड की एक तिहाई किशोरी और युवतियां कहीं ना कहीं एनीमिया से ग्रसित नजर आती हैं, वहीं, स्वच्छता और स्वास्थ्य की ओर तेजस्विनी का यह प्रयास बेहद सराहनीय है. सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना लोगों की सोच को बदलने के साथ-साथ किशोरियों के स्वयं के प्रति जागरूक और स्वास्थ्य की समझ को समाज में प्रस्तुत करता है. शहरी क्षेत्र की समूह समन्वयक मनीषा कुमारी, युवा उत्प्रेरक निकिता कुमारी के साथ-साथ क्लब की संगी मुस्कान परवीन, छोटी कुमारी, अंजनि कुमारी, ममता देवी, बेबी देवी और अन्य इस मौके मौजूद रहीं.

पढ़ें:देवघरः प्रेमिका से मिलने बिहार से आए युवक को बिजली के खंभे में बांधकर पीटा, तमाशा देखते रहे ग्रामीण

सेनेटरी नैपकिन पैड बैंक की स्थापना होने से किशोरियों ने बताया कि इससे काफी फायदा मिलेगा, साथ ही साफ-सफाई के प्रति जागरुकता आएगी. संकोच की भावना खत्म होगी. एक दूसरे से क्लब के माध्यम से विचारों का आदान-प्रदान भी होगा.

देवघर: मधुपुर तेजस्विनी परियोजना के अंतर्गत मधुपुर के शहरी क्षेत्र के नापित पाड़ा आंगनबाड़ी क्षेत्र की युवतियों और किशोरियों ने सेनेटरी नैपकिन पैड बैंक की स्थापना की है. क्लब की युवतियों और किशोरियों ने मधुपुर में पहली सेनेटरी नैपकिन पैड बैंक की स्थापना की है, जिसकी थीम इन्वेस्ट इन वुमन कैपिटल रखा गया. इस पैड बैंक के अंतर्गत तेजस्विनी से जुड़ी सभी की किशोरियों को लाभ मिलेगा.

देखें पूरी खबर

इसके तहत सक्षम किशोरियां दूसरे किशोरियों के लिए सेनेटरी पैड डोनेट कर सकेंगी, साथ ही साथ जरूरत के वक्त पर वह पैड बैंक से सेनेटरी नैपकिन ले सकती हैं और बाद में नैपकिन के बदले नैपकिन देकर ही भुगतान कर सकती हैं. किशोरियों द्वारा उठाया गया यह कदम बेहद ही सराहनीय है.

जहां एक ओर झारखंड की एक तिहाई किशोरी और युवतियां कहीं ना कहीं एनीमिया से ग्रसित नजर आती हैं, वहीं, स्वच्छता और स्वास्थ्य की ओर तेजस्विनी का यह प्रयास बेहद सराहनीय है. सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना लोगों की सोच को बदलने के साथ-साथ किशोरियों के स्वयं के प्रति जागरूक और स्वास्थ्य की समझ को समाज में प्रस्तुत करता है. शहरी क्षेत्र की समूह समन्वयक मनीषा कुमारी, युवा उत्प्रेरक निकिता कुमारी के साथ-साथ क्लब की संगी मुस्कान परवीन, छोटी कुमारी, अंजनि कुमारी, ममता देवी, बेबी देवी और अन्य इस मौके मौजूद रहीं.

पढ़ें:देवघरः प्रेमिका से मिलने बिहार से आए युवक को बिजली के खंभे में बांधकर पीटा, तमाशा देखते रहे ग्रामीण

सेनेटरी नैपकिन पैड बैंक की स्थापना होने से किशोरियों ने बताया कि इससे काफी फायदा मिलेगा, साथ ही साफ-सफाई के प्रति जागरुकता आएगी. संकोच की भावना खत्म होगी. एक दूसरे से क्लब के माध्यम से विचारों का आदान-प्रदान भी होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.