देवघर: अब बैंक से पैसे की निकासी कर घर पहुंचना भी किसी चुनौती से कम नहीं रहा. ऐसा ही एक वाक्या उस समय सामने आया जब प्रफ्फुल शाही नाम का व्यक्ति बैंक से पैसों की निकासी कर घर जा रहा था. उसी वक्त नजर लगाए बैठे अपराधियों ने उनसे दिनदहाड़े एक लाख रुपए छीन लिए और भाग गए.
जानकारी के अनुसार छिनतई की यह घटना कुंडा मोड़ के पास की है. थाने को दी शिकायत के अनुसार प्रफ्फुल शाही ने बताया कि उसने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बाजार शाखा और कुंडा शाखा से 40 हजार और 60 हजार, कुल एक लाख रुपए की निकासी की थी. उसने ये भी बताया कि पैसे उसने अपनी बेटी की शादी के लिए निकाले थे.
पैसों की निकासी के बाद पीड़ित ने घर जाने के क्रम में अपना मोटरसाइकिल पंक्चर पाया. पंक्चर ठीक कराने के लिए पीड़ित ने अपना मोटरसाइकिल दुकान में दिया और पैसों से भरा बैग अपने पास रख लिया. थोड़ी दूर जाने के क्रम में सामने से आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोगों ने उससे पैसों से भरा बैग छीन लिया. बहरहाल इस पूरी घटना की जांच नगर थाना पुलिस कर रही है.