देवघर: जिले के एक स्थानीय होटल के सभागार में स्वच्छ आइकॉनिक प्लेस को लेकर वार्षिक समीक्षा बैठक की गई. इस मौके पर देश विदेश से वक्ता आए हुए हैं. सभी वक्ताओं ने बाबा नगरी को विख्यात धर्मस्थली बताया.
समीक्षा बैठक में मौजूद पेयजल एवं स्वछता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि देवघर के लिए आज गर्व का दिन है. देवघर शहर को आइकॉनिक अवार्ड भी मिल चुका है. उन्होंने कहा कि इस समीक्षा बैठक के बाद यहां के विकास कार्यो में तेजी आएगी, साथ ही लोगों में जागरूकता भी आएगी.
इसे भी पढ़ें:- देवघर: STPI अप्रैल से होगी संचालित, USA और भारत की 2 कंपनियों ने ली है जगह
समीक्षा बैठक के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने देवघर में होने वाले योजनाओं को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि यहां एम्स, एयरपोर्ट, वाटर एटीएम, रोज गार्डन सहित कई बड़े योजनाओं में कार्य चल रहा है. ऐसे में राज्य सरकार बाबा नगरी को विश्व के मानचित्र पर लाने के लिए प्रयासरत है. भारत सरकार के स्वच्छता मिशन के तहत देवघर को दो बार आइकॉनिक प्लेस अवार्ड से नवाजा गया है, जो राज्य और देवघर के लिए गौरव की बात है.