देवघर: जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के करो गांव में लोगों को परेशानी हो रही है. गांव के आसपास सड़क निर्माण का कार्य हुआ है, जो गांव में बने घरों से ऊंचा है. इस वजह से सड़क किनारे बसे सभी घरों में पानी घुस गया है.
बारिश का पानी घरों में घुसने से कई घर के सामान बर्बाद हो गए हैं. लोगों के घरों में पानी घुसने से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और महिलाओं को हो रही है. मिट्टी से बने घर में पानी घुसने से लोगों को घर गिरने का आशंका भी सता रही है.
इसे भी पढ़ें:- श्रावणी मेले के लिए प्रशासन मुस्तैद, NDRF की दो टीमें रहेंगी हर पल मौजूद
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई है, जिसके कारण सारा पानी घर में घुस रहा है. उन्होंने कहा कि पानी की निकासी का कोई साधन नहीं है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. लोग अपने घरों से पानी निकालने का प्रयास कर रहे हैं.