देवघरः पुनासी डैम में विस्थापित परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मत्स्य विभाग ने उन्हें डैम में मछली पालन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके तहत स्वयं सहायता समूह बनाकर उन्हें मछली का अंगुलिका उपलब्ध कराया जा रहा है. देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री पुनासी डैम पहुंचकर विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया.
इसे भी पढ़ें- नगर विकास और आवास विभाग के निदेशक ने की समीक्षा बैठक, योजनाओं की प्रगति से काफी संतुष्ट
उपायुक्त ने बताया कि डैम में 12 लाख मछली का अंगुलिका विभाग ने छोड़ा है और मछली पालकों के समूह की ओर से इसकी देखभाल की जाएगी. समूह में फिलहाल 67 मछली पालक शामिल हैं. उपायुक्त ने कहा कि मछली पालन कर ये सभी अपने पैरों पर खड़े हो पाएंगे. जिला प्रशाशन की इस पहल से विस्थापितों में काफी खुशी है. उनके अनुसार जिला प्रशाशन की ओर से घर बैठे उन्हें रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है.