देवघर: राष्ट्रपति द्रौपदी राष्ट्रपति भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से देवघर हवाई अड्डे पर उतरीं. यहां उन्होंने बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना की. उनके साथ उनका परिवार के सदस्य भी उनके साथ मौजूद रहे. देवघर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूजा अर्चना की और फिर सीधे रांची के लिए रवाना हो गईं. राजधानी में झारखंड उच्च न्यायालय भवन का उद्घाटन करेंगी.
ये भी पढ़ें: झारखंड में बना है देश का सबसे बड़ा हाईकोर्ट, राष्ट्रपति करेंगी उद्घाटन, सुविधाओं और खासियत की है भरमार
सपरिवार पहुंची बाबाधाम: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बाबा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और देश के सुख-समृद्धि की कामना की. मंदिर में षोड्शोपचार विधि के द्वारा बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना पुरोहितों द्वारा कराई गई.
चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था: पूजा के उपरांत राष्ट्रपति को झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मंदिर श्राईन बोर्ड की तरफ से अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह समर्पित कर अभिनंदन किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देवघर आने वाली चौथी राष्ट्रपति हैं. इससे पहले देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद तथा दो बार बतौर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और रामनाथ कोविंद बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर चुके है. द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर पूरे शहर में चाक-चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था की गयी थी. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशान में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा की गयी थी.
इन्होंने किया स्वागत: इस दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन, सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक संथाल परगना सुदर्शन प्रसाद मंडल, उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया.