देवघर: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी हैं. एसपी ने इस संबंध में बैठक की. एसडीपीओ कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने विभिन्न थाना प्रभारियों के साथ मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि उपचुनाव में क्या-क्या समस्या सामने आएगी इस संबंध में विचार विमर्श किया गया. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर कुछ अतिरिक्त पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे उसकी सूची तैयार करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान पुलिस को ठहरने के लिए जो कैंप बनाया जाएगा उसमें बिजली पानी शौचालय आदि की व्यवस्था की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 2 स्पाइस जेट विमान की शुरुआत, दिल्ली-मुंबई जाना होगा आसान
पुलिस के ठहरने की जगह जो भी कमियां होगी उसे सिविल एडमिनिस्ट्रेशन से मिलकर कमी को पूरा किया जाएगा उपचुनाव पारदर्शी स्वच्छ बाधारहित संपन्न हो इसके लिए सभी इंतजाम किए जाएंगे.
इसके लिए सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है बैठक में एसडीपीओ समेत विभिन्न थाना के प्रभारी मौजूद थे. वहीं पुलिस पदाधिकारियों से लंबित कांडों के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली और तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया.