देवघर: पालाजोरी थाना क्षेत्र के जोरो पहाड़ी पावर सब स्टेशन में 4 जनवरी की रात हुई पुराने ट्रांसफार्मर के कॉपर वायर के लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है 9Power House sub station robbery case). इस लूट मामले में इंटरस्टेट गिरोह के शामिल होने की बात सामने आई है. इस लूटकांड में पालाजोरी थाना पुलिस ने एक युवक को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: Firing in Deoghar: श्यामगंज रोड फायरिंग मामले में कार्रवाई, आशीष गिरोह के 6 गुर्गे गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, पांच दिन पहले पालाजोरी थाना इलाके में पावर सब स्टेशन में अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से गिरफ्तार किया है. लूटकांड में संलिप्त युवक सुनील ने अपनी इस वारदात में अपनी संलिप्त स्वीकार कर ली है. उसने पुलिस को ये भी बताया कि इस लूटकांड में उसके साथ अन्य सात-आठ लोग शामिल थे.
लूटकांड का खुलासा करते हुए एसडीपीओ मधुपुर धीरेंद्र नारायण बंका ने बताया कि अपराधियों ने पावर सबस्टेशन के बाउंड्रीवाल में लगे कटीले तार को हेक्साब्लेड की मदद से काटा था और फिर पावर सब स्टेशन में दाखिल हुए थे. उसके बाद उन्होंने ऑपरेटर और हेल्पर को चाकू और रॉड के सहारे जान मारने का डर दिखाकर बंधक बना लिया. बंधक बनाने के बाद परिसर में पड़े डेड 5 एमवीए क्षमता के पावर ट्रांसफॉर्मर को गैस कटर और अन्य सामानों की मदद से काटकर उसके अंदर लगे कॉपर वायर निकाल लिए. उसके बाद कॉपर वायर लेकर अपराधी फरार हो गए. अपराधी अपने साथ पावर स्टेशन का मोबाइल फोन, टॉर्च, कर्मियों के जूते और पावर बैंक भी ले गए.
पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि दुर्गापुर के अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाग उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक देवघर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सारठ के निर्देश पर टीम गठित की गयी. उसमें पालोजोरी थाना प्रभारी कुमार गौरव, एसआई शशीकांत कुमार, एसआई नन्दू पैरा सहित कई आरक्षियों को शामिल किया गया. जिन्हों दुर्गापुर से अपराधी को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से सफेद रंग की टाटा इंडिगो कार के साथ चोरी करने के लिए इस्तेमाले होने वाले कई औजार बरामद किए हैं. इसके साथ ही लूटे गये सामान में कुछ की बरामदगी हुई है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अपराधकर्मी ने अपने अन्य साथियों की जानकरी दी है, बहुत जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.