देवघरः देवघर पुलिस ने CYBER CRIME मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना इलाकों में कार्रवाई कर 10 साइबर अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. CYBER CRIME मामले में देवघर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से तीन पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 48 हजार 5 सौ रुपये और अन्य सामान भी बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें-देवनगरी में साइबर अपराधियों के शिकंजे में फंस रहे युवा, पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस चला रही अभियान
देवघर के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि देवघर जिले में साइबर अपराध को खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अब तक सैकड़ों साइबर अपराधियों को सलाखों के पीछे धकेला जा चुका है. इसी कड़ी में गुरुवार को कार्रवाई के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. उन्होंने बताया कि जिले के जसीडीह, चित्रा और पथरडा थाना इलाके से कुल 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
कस्टमर केयरकर्मी बनकर कर रहे थे वारदात
प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि सभी साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर अधिकारी बनकर, साथ ही कई वर्चुल हथकंडे अपनाकर लोगों को से ओटीपी प्राप्त कर पैसे ठगते थे. सिन्हा के मुताबिक गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 12 मोबाइल फोन, 22 सिमकार्ड,1 एटीएम कार्ड,1 मोटरसाइकिल और नगद 48 हजार 5 सौ रुपये बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से तीन साइबर अपराधी पूर्व में भी साइबर अपराध के मामले में जेल जा चुके हैं. पुलिस गिरफ्तार साइबर अपराधियों से मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी कर रही है.