देवघर: बाबा मंदिर में जहां सलाना करोड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है. जिला प्रशाशन ने भक्तों की सुरक्षा के लिए बाबा मंदिर के नाम से थाना भी बनाया है. बाबा मंदिर में विशेष आयोजन के मौके पर अलग से पुलिस बल को तैनात किया जाता है, लेकिन अब जिला प्रशाशन ने बाबा मंदिर का खुद का सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने का निर्णय लिया है.
बाबा मंदिर में आम दिनों में भी भक्तों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. मंदिर में अब खुद का सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे, जो मंदिर के सभी 22 मंदिरों में लगाया जाएगा. इससे भीड़ को निपटने में भी काफी सहूलियत होगी.
इसे भी पढ़ें:- तिलकहरू भक्तों ने बाबा को चढ़ाया तिलक, अबीर-गुलाल खेल की फगुआ की शुरुआत
बाबा मंदिर में खुद का सुरक्षा गार्ड नियुक्ति को लेकर देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय की मानें तो डेढ़ महीने के भीतर बाबा मंदिर में खुद का सुरक्षा गार्ड होगा, जो कि स्थानीय लोग होंगे, जिसको लेकर कई सुरक्षा गार्ड एजेंसी से संपर्क किया गया है. इस सभी गार्ड को अलग से ट्रेनिंग भी कराई जाएगी.