देवघर: झामुमो के निर्देशानुसार देवघर में शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर झारखंड मुक्ति मोर्चा देवघर कमेटी की ओर से मोहनपुर प्रखंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मौजूद जेएमएम कार्यकर्ताओं ने निर्मल महतो की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर नमन किया. इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता निर्मल महतो के सपनों को साकार करने का प्रण लिया, ताकि झारखंड का स्थान भारतवर्ष के मानचित्र पर अव्वल हो सके.
ये भी पढ़ें-Deoghar News: डोभा में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत, गांव में पसरा मातम
झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता थे निर्मल महतोः वहीं मौके पर अरुण शर्मा ने कहा कि निर्मल महतो झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता थे. 37 साल की छोटी उम्र में ही उनमें गजब की नेतृत्व क्षमता थी. जिसके सभी लोग कायल थे. निर्मल महतो एक ऐसे व्यक्ति थे, जो झामुमो के कार्यकर्ता से महज चार साल में अध्यक्ष पद तक पहुंचे थे. साथ की गरीबों की बढ़-चढ़ कर मदद करते थे. उनकी हत्या ने पूरे झारखंड को झकझोर कर रख दिया था. उनके अथक प्रयास का ही नतीजा है कि आज झारखंड का अपना अस्तित्व है. उनके ही अथक प्रयास है झारखंड की अलग पहचान बनी है.
सूदखोरों के खिलाफ भी निर्मल महतो ने किया था आंदोलनः साथ ही उन्होंने कहा कि निर्मल महतो हमेशा राजनीति से ज्यादा सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे. इस कारण पूरे झारखंड के लोग उनके साथ जुड़े हुए थे. वे समाज में व्याप्त साहूकारी व्यवस्था के खिलाफ थे. सूदखोरों के विरुद्ध निर्मल महतो लड़ते रहे. इस मौके पर सुनील कुमार मंडल, नवल किशोर हेंब्रम, अरुण शर्मा, श्रीकांत यादव, लाल मुर्मू, अखिलेश्वर यादव, संगम यादव, हर किशोर यादव, रंजू कुमारी, कुंदन कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.