देवघर: 67वें स्कूल नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में देवघर के 9 खिलाड़ियों का चयन होने से शहर में खुशी का माहौल है. आपको बता दें कि बिरसा हैंडबॉल एकेडमी के बच्चों का रांची में राज्यस्तरीय हैंडबॉल ट्रायल का आयोजन किया गया था. जिसमें देवघर से राष्ट्रीय कोच राजेश रंजन के नेतृत्व में 13 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. फिर ट्रायल के अंत में 9 बच्चों का सफलतापूर्वक चयन हुआ.
किस श्रेणी में किसका हुआ चयन: चयनित 9 प्रतिभागियों में से 7 प्रतिभागी देवी डीएवी स्कूल से हैं. चुने गए बच्चों में अंडर-19 के बालक वर्ग में आयुष संतोषी, शिवम चौधरी, सुधांशु कुमार. अंडर 17 बालक वर्ग में अभिनव कुमार, वीर कुमार राज. अंडर-14 बालक वर्ग में यशराज, आशीष यादव शामिल हैं. वहीं अंडर-17 बालिका वर्ग में लक्ष्मी भारद्वाज और तृषा रानी का चयन हुआ है.
जिला खेल सचिव आशीष झा ने चयनित बच्चों को किया प्रोत्साहित: इस मौके पर जिला खेल सचिव आशीष झा ने चयनित बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आने वाले समय में देवघर के बच्चे राज्य नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन करेंगे. जिस प्रकार जिले के खिलाड़ियों का चयन राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है, उससे आने वाले समय में देवघर खेल स्तर का मानचित्र विश्व पर अंकित होगा. वहीं स्कूल के प्राचार्य विजय कुमार ने भी खुशी जताते हुए कहा कि देवघर के लिए यह गर्व करने वाली बात है. इस दौरान खिलाड़ियों के साथ जिला के सीनियर खिलाड़ी शालू चौधरी और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक कुमार भी मौजूद थे.