देवघरः कोरोना की वजह से पिछले दो साल से देवघर में श्रावणी मेला का आयोजन नहीं (Shravani Mela in Deoghar) हो पाया था. लेकिन इस साल 2022 शिवभक्तों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है. बताया जा रहा है कि इस साल देवघर में श्रावणी मेला का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा. जिसके लिए देवघर जिला प्रशासन लगातार तैयारियों (preparation of Shravani Mela) में जुटा है. श्रावणी मेला को सफल बनाने के लिए उपायुक्त सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दे रहे हैं. लेकिन जमीनी स्तर पर तयारियां अभी भी नदारद दिख रही हैं
इसे भी पढ़ें- देवघर में श्रावणी मेले को लेकर तैयारियां हुईं तेज, फुटओवर ब्रिज का किया गया निरीक्षण
देवघर में श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन (Deoghar District Administration) भले ही रेस दिख रही हो लेकिन कांवरिया पथ में तैयारियां अभी भी नदारद दिख रही हैं. इसका जीता जागता उदाहरण देवघर के कांवरिया रूट में देखने को मिल रहा है. मेले की शुरुआत होने में महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं लेकिन कांवरिया पथ में बालू अभी तक नहीं बिछाया गया है. पानी पीने की समुचित व्यवस्था भी कांवरिया पथ में अभी तक नहीं की गई है. वहीं कुछ दुकानदार बांस की दुकान जरूर लगा रहे हैं क्योंकि उन्हें आशा है इस बार श्रावणी मेला का आयोजन होगा. जिससे उनकी आमदनी होगी.
देवघर नगर निगम के आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने बताया कि हमलोग श्रावणी मेले की तैयारियों में लगे हुए हैं. जैसे की पानी की समुचित व्यवस्था, प्रशासनिक शिविर स्थाई और अस्थायी गंदगी को लेकर साफ-सफाई बेहतर हो और कांवरियों के लिए होल्डिंग पॉइंट बनाने की बात हो इन सभी मुद्दों पर प्रशासन लगातार तैयारी कर रहा है.