ETV Bharat / state

देवघर से दुबई गए मुकेश कुमार रहस्यमयी परिस्थिति में गायब, परिजनों ने पीएम से लगाई मदद की गुहार - देवघर की खबर

देवघर से दुबई गए मुकेश कुमार गायब हो गए हैं. एक महीने से संपर्क नहीं होने पर परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं. पत्नी पूजा ने पति मुकेश की खोजबीन के लिए पीएम और गृहमंत्री से गुहार लगाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 2:12 PM IST

देवघर: बाबानगरी से टूरिस्ट वीजा पर काम के सिलसिले में दुबई गए मुकेश कुमार गायब हो गए हैं. कई दिनों से संपर्क नहीं होने पर उनके परिवार ने जिले के एसपी से मदद की गुहार लगाई है. मुकेश की पत्नी पूजा अपने पति की खोज खबर के लिए लगातार सरकारी दफ़्तरों की चक्कर लगा रही है.

ये भी पढ़ें:- अमेरिका में पढ़ेगा बिहार के एक मजदूर का बेटा, 2.5 करोड़ की मिली स्कॉलरशिप

6 दिसंबर के बाद गए थे दुबई: मुकेश कुमार की पत्नी पूजा के मुताबिक उसके पति ने दुबई जाने के लिए 22 अक्टूबर 2021 को टूरिस्ट वीजा के लिए आवेदन दिया था. अल बस्मक बिल्डिंग मैंटनेंस नाम की एलएलसी कंपनी की ओर से 6 दिसंबर 2021 को वीजा ज़ारी किया गया. इसके बाद मुकेश दुबई चले गए. दुबई जाने के बाद मुकेश लगातार और नियमित रूप से पत्नी पूजा से टेलीफोन और वाट्सएप पर बात किया करते थे. लेकिन 21 जुलाई के बाद उनसे संपर्क नहीं हो पाया. पूजा के मुताबिक उसके पति ने फोन पर कहा था कि वे काम के सिलसिले में दुबई के किसी सुदुर क्षेत्र में जा रहे हैं. जहां नेटवर्क की समस्या हो सकती है. उस दिन के बाद से आज तक न तो पति का फोन आया और न ही किसी तरह से संपर्क हुआ.

देखें वीडियो

पूजा को अनहोनी की आशंका: दो बच्चों की मां पूजा को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है. उन्हें शक है कि पति को किसी ने किडनैप कर लिया है या फिर उनकी हत्या कर दी गई है. वहां की एंबेसी से भी बात की जा रही है. एंबेसी की तरफ़ से कुछ अज्ञात बॉडी मिलने की बात कही गई है. लेकिन पति मुकेश की पहचान को लेकर पुष्टि नहीं की जा रही है. वहां की पुलिस भी कोई ठोस और जवाब नहीं दे पा रही है.

पीएम और गृहमंत्री से न्याय की गुहार: पूजा ने अपने पति के लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि वे ट्विटर के माध्यम से दोनों नेताओं से संपर्क करने की कोशिश की थी. लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है. बहरहाल वे अपनी पति के लिए देवघर के डीसी और एसपी कार्यालय का दिन-रात चक्कर काट रही है.वो अपने दोनों बच्चों के भविष्य को लेकर परेशान हैं. उसका कहना है कि अगर उनके पति को कुछ हो गया तो इन बच्चों का क्या होगा.

देवघर: बाबानगरी से टूरिस्ट वीजा पर काम के सिलसिले में दुबई गए मुकेश कुमार गायब हो गए हैं. कई दिनों से संपर्क नहीं होने पर उनके परिवार ने जिले के एसपी से मदद की गुहार लगाई है. मुकेश की पत्नी पूजा अपने पति की खोज खबर के लिए लगातार सरकारी दफ़्तरों की चक्कर लगा रही है.

ये भी पढ़ें:- अमेरिका में पढ़ेगा बिहार के एक मजदूर का बेटा, 2.5 करोड़ की मिली स्कॉलरशिप

6 दिसंबर के बाद गए थे दुबई: मुकेश कुमार की पत्नी पूजा के मुताबिक उसके पति ने दुबई जाने के लिए 22 अक्टूबर 2021 को टूरिस्ट वीजा के लिए आवेदन दिया था. अल बस्मक बिल्डिंग मैंटनेंस नाम की एलएलसी कंपनी की ओर से 6 दिसंबर 2021 को वीजा ज़ारी किया गया. इसके बाद मुकेश दुबई चले गए. दुबई जाने के बाद मुकेश लगातार और नियमित रूप से पत्नी पूजा से टेलीफोन और वाट्सएप पर बात किया करते थे. लेकिन 21 जुलाई के बाद उनसे संपर्क नहीं हो पाया. पूजा के मुताबिक उसके पति ने फोन पर कहा था कि वे काम के सिलसिले में दुबई के किसी सुदुर क्षेत्र में जा रहे हैं. जहां नेटवर्क की समस्या हो सकती है. उस दिन के बाद से आज तक न तो पति का फोन आया और न ही किसी तरह से संपर्क हुआ.

देखें वीडियो

पूजा को अनहोनी की आशंका: दो बच्चों की मां पूजा को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है. उन्हें शक है कि पति को किसी ने किडनैप कर लिया है या फिर उनकी हत्या कर दी गई है. वहां की एंबेसी से भी बात की जा रही है. एंबेसी की तरफ़ से कुछ अज्ञात बॉडी मिलने की बात कही गई है. लेकिन पति मुकेश की पहचान को लेकर पुष्टि नहीं की जा रही है. वहां की पुलिस भी कोई ठोस और जवाब नहीं दे पा रही है.

पीएम और गृहमंत्री से न्याय की गुहार: पूजा ने अपने पति के लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि वे ट्विटर के माध्यम से दोनों नेताओं से संपर्क करने की कोशिश की थी. लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है. बहरहाल वे अपनी पति के लिए देवघर के डीसी और एसपी कार्यालय का दिन-रात चक्कर काट रही है.वो अपने दोनों बच्चों के भविष्य को लेकर परेशान हैं. उसका कहना है कि अगर उनके पति को कुछ हो गया तो इन बच्चों का क्या होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.