देवघर: कोविड के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार ने झारखंड में 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' जारी किया है. इसके तहत जिले में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों से लॉकडाउन का अनुपालन कराया जा रहा है. लेकिन देवघर के मधुपुर सब्जी मंडी में लोग खुलेआम कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है. लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- फ्री वैक्सीनेशन पर MLA सीता सोरेन ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- वो कहते हैं, हम निभाते हैं
इसे लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट लिखा है कि 'यह देवघर का डीसी, सबको मरवाने पर तुले हुए है. यह है झारखंड सरकार का लॉकडॉउन'.