जमशेदपुर: शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में सुरक्षा के मद्देनजर पोटका विधानसभा के विधायक ने कॉलेज के छात्रावास को सेनेटाइज कराया और कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण अब ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से फैल रहा है. इन हालातों को देखते हुए लॉकडाउन होना चाहिए. अगर नहीं होगा तो ग्रामीण क्षेत्र में भी संक्रमण पूरी तरह फैल जाएगा.
ये भी पढ़ें-कैलाश मानसरोवर मार्ग का 85 प्रतिशत काम पूरा : गडकरी
लॉकडाउन करना है जरूरी
पोटका के जेएमएम विधायक संजीव सरदार ने राज्य में और पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए कहा है कि वर्तमान में हालात काफी गंभीर होता जा रहा है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जनता को कोविड 19 के गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करना जरूरी है. विधायक ने कहा है कि अब संक्रमण ग्रामीण क्षेत्र में भी फैलता जा रहा है. वहीं, लॉकडाउन पर कहा है कि लॉकडाउन होने से रोजगार की समस्या बन जाती है, लेकिन वर्तमान में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन करना जरूरी है ताकि संक्रमण को रोका जा सके.