मधुपुर, देवघरः मंत्री पद की शपथ लेने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीज उल हसन शनिवार को मधुपुर पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का जोरदार स्वागत किया. वहीं जोश से लबरेज कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन जिंदाबाद और शिबू सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाए.
हेमंत सरकार के नवनियुक्त मंत्री हफीज उल हसन रांची से सड़क मार्ग से मधुपुर पहुंचे थे. इस दौरान भिरखीबाद मोड़ के पास कार्यकर्ताओं ने फूल माला से उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उत्साहित कार्यकर्ताओं ने शिबू सोरेन जिंदाबाद, हेमंत सोरेन जिंदाबाद, हफीज उल हसन जिंदाबाद, हाजी हुसैन अंसारी अमर रहें के नारे लगाए. वहीं मंत्री हफीज उल हसन ने भी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया.
ये भी पढ़ें-झामुमो ने कहा- किसानों के समर्थन में हाइवे चक्का जाम सफल, बजट सत्र में कृषि कानून वापस ले सरकार
पैतृक आवास पर लिया आशीर्वाद
इस मौके पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के स्नेह और समर्थन के कारण ही आज उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है. उन्होंने कहा वे अपने पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने का प्रयास करेंगे. उसके बाद मंत्री अपने पैतृक गांव मार्गोमुंडा प्रखंड के पिपरा पहुंचे. यहां उन्होंने अपने दिवंगत पिता के आत्मा की शांति के लिए कब्रिस्तान में फातिहा पढ़ा. इसके बाद ने अपने पैतृक आवास पहुंचे, जहां अपने बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया.
राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
इसके बाद मंत्री शहर के गांधी चौक पहुंचे, यहां गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके अलावा उन्होंने शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस मौके पर पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज केसर, अरविंद यादव, नंदा यादव, वार्ड पार्षद अल्ताफ हुसैन, दिलीप जायसवाल, प्रकाश मण्डल, मो. सैफ, अरविंद सिंह यादव, गुलाफ असरफ उर्फ राजू, समीर आलम आदि मौजूद रहे.