देवघर: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के दिए गए उस बयान पर की झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था सही नहीं है. इसके ऊपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इरफान अंसारी उनके छोटे भाई हैं और जब छोटा भाई बड़ा हो जाता है, वह मित्र हो जाता है. उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी मजाकिया लिहाज में यह बातें कह रहे हैं. उनके द्वारा जो भी बातें कही जाती हैं, उसे संज्ञान में लेकर उसे हर संभव दूर किया जा रहा है.
स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री बन्ना गुप्ता ने ये बातें देवघर में कही. उन्होंने देवघर परिसदन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के ऊपर रोशनी डाली. साथ ही देवघर सदर अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर के मेगा हेल्थ कैंप का उद्घाटन भी किया.
यह भी पढ़ें: जामताड़ा में तीन दिवसीय ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर जांच शिविर का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया उद्घाटन
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सभी अहम कदम उठाए जा रहे हैं. देवघर सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं के ऊपर बोलते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्रकारों से आग्रह किया है कि सदर अस्पताल में पैसे की लेनदेन और कुव्यवस्थाओं का ठोस सबूत भेजें. उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
इसके अलावा उन्होंने देवघर एम्स के बारे में बताया कि देवघर एम्स में बिजली, पानी और अन्य सुविधाएं नहीं थी. जिसे राज्य सरकार की पहल पर एम्स में यह व्यवस्थाएं दे दी गई है. ब्लड बैंक को लेकर जो स्थिति बनी हुई है, इसके लिए नए डायरेक्टर को लाया गया है और जल्द ही इसकी व्यवस्था में भी सुधार किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह भी स्वीकार किया है कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौटी है. लेकिन सरकार लगातार कोशिश कर रही है.
सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन: बता देंं कि देवघर सदर अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर को लेकर मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन भी किया गया है. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे थे. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर इस कैंप का शुभारंभ किया. इस कैंप में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर की जांच की गई.
मौके पर पहुंचे मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार झारखंड सरकार सजग है और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए कार्यरत है. आज देवघर के इस पावन धरती पर मेगा सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर का कैंप लगाया गया है, जो महिलाओं के लिए एक बेहतर अवसर है. इस कैंप में सैकड़ों की संख्या में माता बहने पहुंच रही हैं और अपना इलाज भी करा रही हैं.
डॉक्टरों को भी दी गई ट्रेनिंग: इस मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर में मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साकेत, नई दिल्ली की प्रसिद्ध कैंसर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मेघा मित्तल की टीम द्वारा शिविर में आने वाले सभी महिला मरीजों की जांच की गई. इसके साथ ही देवघर और जामताड़ा जिला में काम करने वाली सरकारी स्त्री रोग विशेषज्ञों को ब्रेस्ट और सर्वाइकल प्री-कैंसर की अत्याधुनिक मशीनों से जांच और उपचार का प्रशिक्षण भी दिया गया.
'सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर को लेकर सरकार गंभीर': पत्रकारो से बात करते हुए स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार राज्य से सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर उन्मूलन के लिए गंभीर है. वूमेन डॉक्टर्स विंग ने सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन की रोड मैप को बनाने में काफी साथ दिया है. अब हम बहुत जल्द अपने राज्य में सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन को शुरू करने के लिए प्रयासरत हैं. साथ ही अब ब्रेस्ट कैंसर उन्मूलन के लिए भी काम शुरू किया गया है.
महिलाओं का सुमचित इलाज करना प्राथमिकता- भारती कश्यप: वहीं वीमेन डॉक्टर आइएमए की नेशनल को चेयरपर्सन डॉ भारती कश्यप ने कहा कि झारखंड जैसे सुदूर क्षेत्रों में हम लगातार महिलाओं के स्वास्थ्य पर काम कर रहे हैं. झारखंड के कई जिलों में इसकी शुरुआत की गई है. आज शिव नगरी देवघर में ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर कैंप की शुरुआत की गयी. जिसमें हजारों महिलाओं ने भाग लिया. इन सभी का समुचित इलाज कराना ही हमारी प्राथमिकता है. लगातार एक बड़ी डॉक्टरों की टीम के द्वारा इसकी जांच कर महिलाओं को उचित इलाज कराने को लेकर निर्देशित भी किया जा रहा है.