देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव में जरमुंडी सीट से लगातार दूसरी बार जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचने वाले बादल पत्रलेख ने बाबा मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ पर जलार्पण किया. मौजूदा सरकार में कांग्रेस पार्टी के विधायक बादल पत्रलेख को कृषि मंत्री बनाकर अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बता दें कि मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बादल पत्रलेख रविवार तड़के बाबा मंदिर पहुंचे और वैदिक रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चना की. इस दौरान मंत्री बादल पत्रलेख ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सोनिया गांधी समेत राहुल गांधी के प्रति आभार जताया.
ये भी देखें- मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक की तालाब में डूबने से मौत, गांव में मातम
साथ ही मंत्री ने कहा कि सरकार में उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, वह उसे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करने का प्रयास करेंगे. बहरहाल, मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पहली बार बाबा मंदिर पहुचे जहां भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे.