देवघर: खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई अवैध बालू से लदे 6 ट्रकों को दर्दमरा बॉर्डर पर पकड़ा गया है (Mining Department Raid on Illegal Sand). जिले में बालू, पत्थर, कोयला आदि खनिज संपदा के अवैध रूप से खनन पर विभाग पूरी तरह से लगाम नहीं लगा पा रहा है. खासकर बालू उठाव पर एनजीटी के रोक लगाने के बाद भी धंधेबाज चोरी-छिपे इस धंधे में लिप्त हैं.
यह भी पढ़ें: देवघर में पुलिस को मिली सफलता, 4 गांजा तस्कर गिरफ्तार
बालू माफियाओं पर खनन विभाग की कार्रवाई: अवैध खनन व परिवहन पर रोक लगाने की दिशा में तमाम कोशिशों के बावजूद धंधे रुक नहीं पा रहे हैं. खनन विभाग व जिला प्रशासन की ओर से गठित टास्क फोर्स टीम की ओर से लगातार कार्रवाई कर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि अभी तक पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाया है. विभाग के अनुसार मानव सहित अन्य संसाधनों की कमी भी कहीं ना कहीं परेशानी बनी हुई है. जिले के विभिन्न घाटों से हो रहे अवैध बालू उठाव के खिलाफ कार्रवाई से माफियाओं में एक खौफ जरूर पैदा हो गया है. लेकिन चोरी-छिपे धंधे में लिप्त धंधेबाज अब भी अवैध कारोबार में जुटे हैं. जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं आज खनन विभाग के नेतृत्व में झारखंड और बिहार बॉर्डर दर्दमरा के समीप छह अवैध बालू लदे ट्रकों को पकड़ा गया है. सभी ट्रक बंगाल से बिहार जा रहे थे. तभी गुप्त सूचना पर खनन विभाग द्वारा ये बड़ी कर्रवाई की गयी. फिलहाल सभी ट्रकों को जसीडीह थाना लाया गया है.
सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर किसकी निगरानी में इन सभी ट्रकों को बॉर्डर पास कराया जाता है. अगर सही तरीके से जांच हो तो कई लोगों की काली करतूत सामने निकलकर आ सकती है.