देवघरः जिले में झारखंड विधानसभा की आंतरिक संसाधन और केंद्रीय सहायता समिति की बैठक हुई. इसमें जिले में चल रहे विकास कार्यों पर संज्ञान लिया गया. साथ ही कई योजनाओं की समीक्षा की गयी.
इसे भी पढ़ें- खूंटी में दिशा की बैठकः केंद्रीय मंत्री ने की विभागवार योजनाओं की समीक्षा
झारखंड विधानसभा के आंतरिक संसाधन और केंद्रीय सहायता समिति के सभापति डॉक्टर इरफान अंसारी की अध्यक्षता में देवघर परिसदन के सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान देवघर डीसी विशाल सागर ने बैठक से पूर्व इरफान अंसारी को बुके देकर स्वागत किया. झारखंड विधानसभा के आंतरिक संसाधन और केंद्रीय सहायता समिति के सभापति इरफान अंसारी ने जिले में चल रही राज्य और केंद्रीय योजनाओं पर खर्च की जा रही राशि की समीक्षा की. सभापति ने अभियंताओं को समय पर योजनाओं के लिए दी गई राशि को खर्च कर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.
साथ ही विधायक इरफान अंसारी ने सभी विभागीय पदाधिकारी को आंतरिक संसाधन से राजस्व में बढ़ोतरी लाने के अलावा सभी विभागों से प्राप्त प्रतिवेदन रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. समीक्षा बैठक में सभापति ने कहा कि विकास कार्यों के सफल क्रियान्वयन में सरकार को प्राप्त होने वाले राजस्व की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. ऐसे में गत वित्तीय वर्ष में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए राजस्व संग्रह की समीक्षा समिति द्वारा की गई. साथ ही सभी विभागों से रिपोर्ट प्राप्त किया गया है, जिसका अध्ययन करने के बाद समिति द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए जाएगा. आगे उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं, राजस्व संग्रहण की स्थिति व विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.