देवघर: मेधा डेयरी ने मकर संक्रांति के मौके पर दही खाओ और इनाम पाओ ऑफर निकाला है. कोविड संक्रमण से उबरते ही मेधा डेयरी ने मकर संक्रांति के मौके पर आम लोगों के लिए धमाका ऑफर लॉन्च किया है. इसके तहत राज्य के किसी भी हिस्से से लोग मेधा डेयरी के प्लांट में आकर फ्री में जी भर कर दही का खा सकते हैं. और सबसे अधिक दही खाने वाले को इनाम भी दिया जायेगा. इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम उम्र वाले हिस्सा नहीं ले सकते हैं. साथ ही तय तारीख को दिन में दस बजे के बाद प्लांट में एंट्री भी बंद हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- Makar Sankranti 2023: डेनमार्क से आया जोरन, बिहार में उड़न दस्ता करेगा दूध दही की सप्लाई
झारखंड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ लिमिटेड यानी जेएमएफ के ब्रांड मेधा दही खाओ, इनाम पाओ प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कि प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होगी और जरमुंडी, सारठ के साथ ही देवघर के चित्तोलोढ़िया स्थित प्लांट में 23, 25 और 26 जनवरी को सुबह 10 बजे से प्रतियोगिता शुरू होगी.
मेधा डेयरी के हब इंचार्ज मिलन मिश्रा ने बताया है कि तीन मिनट की इस प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को तीन श्रेणी में बांटा गया है. जिनमें पुरुष, महिला और बुजुर्गों के लिए अलग अलग वर्ग होंगे. इतना ही नहीं, प्रतियोगिता सुबह दस बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगी. जिसके लिए प्रतियोगी को कोई एक प्रमाण पत्र यानी अपना आधार, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर कार्ड लाना अनिवार्य है. साथ ही रजिस्ट्रेशन के लिए भी जारी किए नंबर पर भी उपरोक्त प्रमाण पत्र के नंबर बताना अनिवार्य है.
मेधा डेयरी की तरफ से दही खाओ, इनाम पाओ प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जो नंबर जारी किए गए हैं वह इस प्रकार है. 7544003456, 7544003449, 7360035223, इस प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले प्रतियोगियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों को आकर्षक उपहार भी दिए जायेंगे. मेधा डेयरी की तरफ से पहली बार दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, यह कार्यक्रम पूरे राज्य में लागू होगा.