देवघरः शनिवार को शहर के सिंघवा मोहल्ले में के रहने वाले पांचू पुजहर की कुएं में गिरने से मौत हो गई. रात में वह घर से बाहर निकला था. उसी समय कुएं के पास अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह कुएं में जा गिरा.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
उसकी पत्नी ने उसे पति को बचाने की हर मुमकिन कोशिश करती रही. बावजूद इसके वह अपने सुहाग की हिफाजत करने में कामयाब नहीं हो सकी. कुएं में गिरने के बाद पांचू ने अपने घरवालों से बचाने की गुहार लगाई. पति की आवाज सुनकर मौके पर उसकी पत्नी ने पहुंच कर उसे बचाने की कवायद की.
ये भी पढ़ें- नीरज सिंह हत्याकांड: तरबूज बेचने वाले ने देखी थी ताबड़तोड़ फायरिंग, 8 गवाहों की हुई पेशी
पांचू को बचाने के लिए रस्सी भी फेकी गई लेकिन सारी कोशिशें धरी की धरी रह गई. रस्सी बीच से ही टूट गई और पांचू पुजहर गहरे कुएं में डूब गया. देखते ही देखते पत्नी के सामने ही पांचू ने दम तोड़ दिया.मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे में हुए पांचू की मौत के बाद उसकी विधवा और मासूम बच्ची का सहारा छिन गया है.