देवघर/मधुपुर: राज्य में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटना और नए परिवहन नियमों की अनदेखी करते लोगों को देखते हुए राज्य भर में पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है. इसी क्रम में मधुपुर अनुमंडल कार्यालय कक्ष में एसडीओ योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में गुरूवार को अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मॉब लिंचिंग और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के विषय में विचार-विमर्श किया गया.
एसडीओ का क्या है कहना
इस मौके पर एसडीओ योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि कोई भी अनजान व्यक्ति किसी अफवाह के कारण भीड़भाड़ का शिकार हो जा रहा है और उसे अपनी जान गंवानी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में लोगों में जागरूकता लाने के लिए पंचायत स्तर से लेकर अनुमंडल स्तर तक संबंधित थाना प्रभारी जागरूकता अभियान चलाएंगे ताकि लोग अफवाह से बच सके. वहीं लोगों को यह समझाने का प्रयास किया जाएगा कि किसी भी घटना या संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी मिले तो इसकी सूचना संबंधित थाना प्रभारी को दी जाए. उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता लाने के लिए पंचायत के मुखिया समेत पंचायत प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग: झारखंड पुलिस का यू टर्न, आरोपियों पर फिर लगा हत्या का आरोप
परिवहन नियमों के प्रति किया जाएगा जागरूक
मॉब लिंचिंग से इतर परिवहन नियम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा. एसडीओ ने कहा कि इस संबंध में विभिन्न चौक-चौराहों पर जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को सीटबेल्ट, हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की जानकारी दी जाएगी ताकि लोग दुर्घटना के शिकार नहीं हो.