देवघर: झारखंड में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही एनडीए के घटक दलों ने भी अपनी संभावित सीटों पर ताकत दिखानी शुरू कर दी है. एलजेपी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने संथाल परगना के जरमुंडी सीट पर अपना दावा ठोकते हुए अपनी सक्रियता तेज कर दी है.
हालांकि अभी जरमुंडी सीट को लेकर एनडीए के घटक दलों के बीच स्थिति साफ नहीं हो पाई है. यह सीट किसके खाते में जाएगी इसके बावजूद 15 सितंबर को जरमुंडी में लोक जनशक्ति पार्टी की एक रैली का आयोजन किया गया है. इस सभा में पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान, पशुपति पारस, चंदन सिंह, वीणा देवी समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता शिरकत करेंगे. दुमका के जरमुंडी में आयोजित इस आम सभा से यह संकेत साफ है कि एलजेपी ने इस सीट पर अपनी दावेदारी पुख्ता कर दी है. इस पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने साफ करते हुए कहा कि इस सीट से वे खुद चुनाव लड़ेंगे.
बहरहाल, जरमुंडी सीट से बीजेपी के भी आधे दर्जन नेता अपना दावा जता रहे हैं. ऐसे में यह सीट किसके खाते में जाएगी इसका फैसला तो एनडीए की समन्वय समिति की बैठक के बाद ही साफ हो पाएगा, लेकिन वीरेंद्र प्रधान की सक्रियता और जरमुंडी सीट को लेकर लोजपा की बढ़ती सक्रियता से यह साफ है कि पार्टी किसी भी सूरत में इस सीट को हासिल करने में जुट गई है.