देवघर: मधुपर विधानसभा उपचुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है. मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद से विधानसभा सीट खाली था. चुनाव आयोग ने 17 अप्रैल को मधुपर उपचुनाव के लिए वोटिंग कराने की घोषणा की है. वहीं नामांकन की तिथि 23 मार्च से 30 मार्च तक तय की गई है. स्क्रूटनी की तारीख 31 मार्च तक है. 25 मार्च को जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन ने दो सेट में पर्चा दाखिल किया है. इस दौरान उनके साथ भारी संंख्या में समर्थक मौजूद थे.
इसे भी पढे़ं: मधुपुर उपचुनाव के लिए बनाए गए 164 अति संवेदनशील मतदान केंद्र, आचार संहिता लागू
पर्चा दाखिल करने के बाद हफीजुल हसन ने कहा कि पांच मुद्दे पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा है, जिसको लेकर जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि मंत्री पद मिलते ही हमने विकास कार्य शुरू कर दिया है, बुढई में लक्ष्मण झूला, बकुलिया झरना, कब्रिस्तान सहित कई योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है, अब तक 2 करोड़ 70 लाख की योजना पर काम भी चल रहा है. उन्होंने कहा कि जनता आशीर्वाद देती है तो अपने किए गए वादों को पूरा करेंगे. हफीजुल हसन हाजी हुसैन के बेटे हैं और वर्तमान में झारखंड सरकार में मंत्री हैं.