ETV Bharat / state

एनडीए के साथ चुनाव लड़ेगी लोजपा, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ने किया एलान - लोजपा देवघर जिला अध्यक्ष

झारखंड में संगठन को मजबूत करने में जुटी लोजपा ने देवघर में पार्टी का विस्तारीकरण किया है. जहां ऋतुराज राय को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. जिलाध्यक्ष को एक महीने में पार्टी के विस्तार की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही LJP Jharkhand State President ने ये एलान किया है कि आने वाला चुनाव वह एनडीए के साथ लड़ेगी.

LJP will contest elections with NDA
LJP will contest elections with NDA
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 3:22 PM IST

देवघर: लोजपा ने पार्टी को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए देवघर में पार्टी का विस्तारीकरण (Expansion of LJP in Deoghar) किया है. शनिवार को जसीडीह डावर ग्राम स्थित मैहर गार्डन में पार्टी के विस्तारीकरण को लेकर लोजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई थी. जिसके बाद ऋतुराज राय को देवघर जिला अध्यक्ष बनाया गया. लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने जिलाध्यक्ष को 1 माह के अंदर संगठन विस्तार की जिम्मेदारी दी है.

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Political Crisis कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने की विधायकों से मुलाकात, बंद कमरे में गुफ्तगू

'एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी लोजपा': प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि केंद्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पूरे राज्य में जन आंदोलन कर रही है. झारखंड में लोजपा एनडीए के गठबंधन में है. आने वाले चुनाव में पार्टी एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी (LJP will contest elections with NDA). पार्टी पूरी मजबूती से सरकार को सत्ता में अपनी भागीदारी दर्ज कराएगी.

देखें पूरी खबर

'नीतीश कुमार को नहीं पलटना चाहिए था': प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार को पलटना नहीं चाहिए था क्योंकि नीतीश कुमार को बीजेपी के साथ मेंडेड मिला था. इसके बावजूद वे पलट गए. उन्होंने कहा कि लोग वह दिन भूले नहीं हैं, जब साधु यादव, लालू यादव के समय बिहार में जंगलराज था. फिर से वो समय लौट आया है. आए दिन हत्याएं और लूट जैसे कांड हो रहे हैं. उन्होंने कहा नीतीश कुमार भी इस जंगलराज के भागीदार बन गए हैं और इससे संभालना सुशासन बाबू के हाथ में नहीं है.

'झारखंड में हो मध्यावधी चुनाव': झारखंड में जिस तरह सियासी भूचाल चल रहा है मुख्यमंत्री को ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में चुनाव आयोग उनकी सदस्यता रद्द कर चुकी है. उनको अयोग्य ठहराया जा चुका है. यह बेहतर होगा कि मुख्यमंत्री नया जनादेश से चुनाव की मांग करे. चुनाव में फिर से जिस सरकार को मेंडेड मिलेगा वो झारखंड में फिर से सरकार बनाएगी.

देवघर: लोजपा ने पार्टी को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए देवघर में पार्टी का विस्तारीकरण (Expansion of LJP in Deoghar) किया है. शनिवार को जसीडीह डावर ग्राम स्थित मैहर गार्डन में पार्टी के विस्तारीकरण को लेकर लोजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई थी. जिसके बाद ऋतुराज राय को देवघर जिला अध्यक्ष बनाया गया. लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने जिलाध्यक्ष को 1 माह के अंदर संगठन विस्तार की जिम्मेदारी दी है.

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Political Crisis कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने की विधायकों से मुलाकात, बंद कमरे में गुफ्तगू

'एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी लोजपा': प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि केंद्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पूरे राज्य में जन आंदोलन कर रही है. झारखंड में लोजपा एनडीए के गठबंधन में है. आने वाले चुनाव में पार्टी एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी (LJP will contest elections with NDA). पार्टी पूरी मजबूती से सरकार को सत्ता में अपनी भागीदारी दर्ज कराएगी.

देखें पूरी खबर

'नीतीश कुमार को नहीं पलटना चाहिए था': प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार को पलटना नहीं चाहिए था क्योंकि नीतीश कुमार को बीजेपी के साथ मेंडेड मिला था. इसके बावजूद वे पलट गए. उन्होंने कहा कि लोग वह दिन भूले नहीं हैं, जब साधु यादव, लालू यादव के समय बिहार में जंगलराज था. फिर से वो समय लौट आया है. आए दिन हत्याएं और लूट जैसे कांड हो रहे हैं. उन्होंने कहा नीतीश कुमार भी इस जंगलराज के भागीदार बन गए हैं और इससे संभालना सुशासन बाबू के हाथ में नहीं है.

'झारखंड में हो मध्यावधी चुनाव': झारखंड में जिस तरह सियासी भूचाल चल रहा है मुख्यमंत्री को ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में चुनाव आयोग उनकी सदस्यता रद्द कर चुकी है. उनको अयोग्य ठहराया जा चुका है. यह बेहतर होगा कि मुख्यमंत्री नया जनादेश से चुनाव की मांग करे. चुनाव में फिर से जिस सरकार को मेंडेड मिलेगा वो झारखंड में फिर से सरकार बनाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.