देवघर: डिवाइन पब्लिक स्कूल की तरफ से राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो में भाग लेते हुए कक्षा 6 के जयवीर कुमार ने स्वर्ण पदक जीत लिया है. छात्र की इस उपलब्धि से स्कूल के अधिकारियों में हर्ष का माहौल है. इसके साथ ही उन्हें काफी संख्या में लोग बधाई दे रहे हैं.
14 ताइक्वांडो राष्ट्रीय ओपन नेशनल और दूसरे बिरसा मुंडा टॉफी का उद्घाटन झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस गौतम चौधरी और दिव्या चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. जयवीर कुमार के गोल्ड मेडल जीतने से डिवाइन पब्लिक स्कूल के अधिकारियों के साथ उनके परिवार वालों में हर्ष का माहौल है. उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्य ममता किरण ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ स्कूल बल्कि पूरे जिला का नाम रोशन हुआ है. प्रिंसिपल ने यह भी कहा कि यह जीत दूसरे बच्चों के लिए इसे प्रेरणादायी है. न्होंने आगे बताया कि जयवीर की इस जीत ने विघालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का काम किया है. उन्होंने जयवीर के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस जीत की बधाई दी है.
आपके बता दें कि जयवीर पूर्व में जिला स्तर पर होने वाले कई ताइक्वांडो प्रतियोगिता को जीत चुके हैं. छात्र के गोल्ड मेडल जीतने की सूचना जैसे ही देवघर वासियों को मिली सोशल मीडिया में जयवीर की तस्वीर के साथ बधाई देने वाले की लंबी कतार लग गई है. जिसकी वजह से उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.