ETV Bharat / state

Irregularities In PDS: देवघर में जन वितरण प्रणाली में अनियमितता, कार्डधारियों का आरोप- पीडीएस डीलर बांट रहा कम अनाज - एमओ रोहित कुमार

देवघर में जन वितरण प्रणाली में अनियमितता का मामला सामने आया है. मोहनपुर प्रखंड के बिचगाढ़ा के लाभुकों ने पीडीएस डीलर पर दो माह के अनाज का वितरण नहीं करने का आरोप लगाया है. साथ ही सितंबर माह में बांटे जा रहे अनाज में कटौती करने का भी आरोप है.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-September-2023/_17092023183622_1709f_1694955982_130.jpg
Irregularities In Public Distribution System
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 17, 2023, 9:39 PM IST

देवघर: जिले के मोहनपुर प्रखंड की बिचगाढ़ा पंचायत के मां काली स्वयं सहायता समूह बलजोरा गांव के पीडीएस डीलर पर कार्डधारियों ने जुलाई और अगस्त महीने का अनाज नहीं बांटने का आरोप लगाया है. साथ ही सितंबर महीने में बांटे जा रहे अनाज में भारी कटौती का भी आरोप लगाया है. लाभुकों ने कहा कि पीडीएस डीलर ने सितंबर महीने में प्रति कार्डधारियों को पांच किलो कम अनाज दिया है.

ये भी पढ़ें-Deoghar News: देवघर में लंपी वायरस का बढ़ा प्रकोप, 100 से अधिक मवेशी बीमार

अनाज वितरण में कटौती का आरोपः इसको लेकर लाभुक रामचंद्र यादव, सतन यादव, महेंद्र यादव, विष्णु यादव, मंजू देवी, लीला देवी, सुषमा देवी, ऊषा देवी, अलगुन देवी ने बताया कि जब राशन लेने के लिए जनवितरण प्रणाली की दुकान पहुंचते हैं तो डीलर प्रति कार्डधारी पर एक किलो से अधिक राशन की कटौती करता है. साथ ही डीलर पर्ची भी नहीं देता है. सितंबर महीने में मिलने वाले अनाज में प्रत्येक कार्डधारी पांच किलो अनाज की कटौती की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि जब इस संबंध में राशन डीलर से पूछा तो उसने कहा कि इस मामले में ऊपर के पदाधिकारियों से बात करो. लाभुकों ने कहा कि अलग से भी एक किलो चावल कटौती की जा रही है. विरोध करने पर डीलर राशन कार्ड से नाम काटने की धमकी देता है.

जांच करने पहुंचते हैं पदाधिकारी तो डीलर हो जाता है फरारः बता दें कि 26 जुलाई को बीचगढ़ा पंचायत के विशनपुर गांव के राशन डीलर गणेश मोदी के खिलाफ कार्डधारियों ने कम अनाज देने, पर्ची नहीं देने की शिकायत की थी. जिसके बाद एजीएम शिवशंकर राम पीडीएस दुकान पहुंचे थे, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही पीडीएस डीलर दुकान बंद कर फरार हो गया. एजीएम की जांच में कई गड़बड़ी पायी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ठाढियारा पंचायत में जांच के बाद भी कार्रवाई नहींः वहीं दूसरा मामला ठाढियारा पंचायत के रक्तरोहना गांव का है. गांव के पीडीएस डीलर आलेख मरांडी पर जुलाई और अगस्त माह का राशन वितरण नहीं करने का आरोप लगा है. इस मामले में दर्जनों कार्डधारकों ने प्रखंड कार्यालय में आवेदन दिया था. जिसके बाद 20 अगस्त को एमओ रोहित कुमार ने पीडीएस दुकान की जांच की थी, लेकिन अब तक मामले में कार्रवाई नहीं हुई.

लिखित शिकायत मिलने के बाद करेंगे कार्रवाईः इस संबंध में एमओ रोहित कुमार ने कहा कि अभी तक पीडीएस डीलर के विरुद्ध अनाज वितरण नहीं करने और कम अनाज देने की लिखित शिकायत नहीं की गई है. अगर मामले में लाभुक लिखित शिकायत करेंगे तो जांच कर डीलर के खिलाफ निश्चित कार्रवाई की जाएगी.

देवघर: जिले के मोहनपुर प्रखंड की बिचगाढ़ा पंचायत के मां काली स्वयं सहायता समूह बलजोरा गांव के पीडीएस डीलर पर कार्डधारियों ने जुलाई और अगस्त महीने का अनाज नहीं बांटने का आरोप लगाया है. साथ ही सितंबर महीने में बांटे जा रहे अनाज में भारी कटौती का भी आरोप लगाया है. लाभुकों ने कहा कि पीडीएस डीलर ने सितंबर महीने में प्रति कार्डधारियों को पांच किलो कम अनाज दिया है.

ये भी पढ़ें-Deoghar News: देवघर में लंपी वायरस का बढ़ा प्रकोप, 100 से अधिक मवेशी बीमार

अनाज वितरण में कटौती का आरोपः इसको लेकर लाभुक रामचंद्र यादव, सतन यादव, महेंद्र यादव, विष्णु यादव, मंजू देवी, लीला देवी, सुषमा देवी, ऊषा देवी, अलगुन देवी ने बताया कि जब राशन लेने के लिए जनवितरण प्रणाली की दुकान पहुंचते हैं तो डीलर प्रति कार्डधारी पर एक किलो से अधिक राशन की कटौती करता है. साथ ही डीलर पर्ची भी नहीं देता है. सितंबर महीने में मिलने वाले अनाज में प्रत्येक कार्डधारी पांच किलो अनाज की कटौती की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि जब इस संबंध में राशन डीलर से पूछा तो उसने कहा कि इस मामले में ऊपर के पदाधिकारियों से बात करो. लाभुकों ने कहा कि अलग से भी एक किलो चावल कटौती की जा रही है. विरोध करने पर डीलर राशन कार्ड से नाम काटने की धमकी देता है.

जांच करने पहुंचते हैं पदाधिकारी तो डीलर हो जाता है फरारः बता दें कि 26 जुलाई को बीचगढ़ा पंचायत के विशनपुर गांव के राशन डीलर गणेश मोदी के खिलाफ कार्डधारियों ने कम अनाज देने, पर्ची नहीं देने की शिकायत की थी. जिसके बाद एजीएम शिवशंकर राम पीडीएस दुकान पहुंचे थे, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही पीडीएस डीलर दुकान बंद कर फरार हो गया. एजीएम की जांच में कई गड़बड़ी पायी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ठाढियारा पंचायत में जांच के बाद भी कार्रवाई नहींः वहीं दूसरा मामला ठाढियारा पंचायत के रक्तरोहना गांव का है. गांव के पीडीएस डीलर आलेख मरांडी पर जुलाई और अगस्त माह का राशन वितरण नहीं करने का आरोप लगा है. इस मामले में दर्जनों कार्डधारकों ने प्रखंड कार्यालय में आवेदन दिया था. जिसके बाद 20 अगस्त को एमओ रोहित कुमार ने पीडीएस दुकान की जांच की थी, लेकिन अब तक मामले में कार्रवाई नहीं हुई.

लिखित शिकायत मिलने के बाद करेंगे कार्रवाईः इस संबंध में एमओ रोहित कुमार ने कहा कि अभी तक पीडीएस डीलर के विरुद्ध अनाज वितरण नहीं करने और कम अनाज देने की लिखित शिकायत नहीं की गई है. अगर मामले में लाभुक लिखित शिकायत करेंगे तो जांच कर डीलर के खिलाफ निश्चित कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.