देवघर/गोड्डा : राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने महागठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और प्रदीप यादव को संसद भेजने की अपील की.
देवघर के सोनाराठाड़ी के बिंझा में सभा को संबोधित करते हुए आजाद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अंबानी-अडानी जैसे देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों को केंद्र में रखकर नीतियां तय की जा रही है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने देश के छोटे कारोबारी ओर किसानों की कमर तोड़ दी है. उद्योग-धंधे बर्बाद हो रहे हैं. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार रक्षा मंत्रालय के जरूरी कागजातों की रक्षा नहीं कर पाई तो वो कश्मीर और पूर्वोत्तर सीमा पर देश की रक्षा क्या कर पायेगी.
ये भी पढ़ें- नशे में झगड़ रहे थे दोस्त, बचाने के गया तो मार दी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत
उन्होंने कहा कि पिछहले 70 वर्षो में इन मंत्रालयों में कागज की चोरी नहीं हुई लेकिन चैकीदार के रहते ये सब हो रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर देश के 25 करोड़ गरीब लोगों को प्रत्येक माह 6 हजार की राशि उपलब्ध कराई जाएगी. सभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी प्रदीप यादव ने लोगो से एक बार उन्हें सेवा करने की मौका देने की अपील की.
इधर, गोड्डा में भी गुलाम नबी आजाद सभा को संबोधित किया और कहा कि आज किसान आत्महत्या कर रहे हैं. उन्होंने अपने भाषण में जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी इज्जत पूरी दुनिया में थी.