देवघर: देवघर में बाबा वैद्यनाथ पर चढ़े गंगाजल अब इस्तेमाल लायक बनाया जाएगा. नाले में बहने वाले लाखों लीटर जल को रिसाइकिल किया जाएगा. इससे भूजल स्तर बढ़ाने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें: ETV BHARAT IMPACT: तीरंदाज ममता टुडू को मिली सेल में नौकरी, आर्चर ने ईटीवी भारत को कहा-शुक्रिया
पाइप लगाकर संग्रह किया जा रहा जल
देवघर के बाबा मंदिर में रोजाना हजारों श्रद्धालु बाबा भोले का रुद्राभिषेक करते हैं. बाबा भोले पर चढ़ा लाखों लीटर गंगा जल और दूध नाले में बह जाता है. जिला प्रशासन की तरफ से बाबा भोले पर चढ़ा गंगाजल और दूध बर्बाद न हो, इसको लेकर पहल की जा रही है. बाबा भोले के गर्भ गृह से निकले नीर को कुंड में मोटर लगाकर पाइप के माध्यम से नाथबड़ी के कुएं में संग्रह किया जा रहा है.
भूजल स्तर बढ़ेगा
देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि पहले बाबा मंदिर से निकला नीर मनसिंघी में जाता था. अब यह नाले में बह जाता है. ऐसे में लोगों को आस्था को भी ठेस पहुंच रही है. अगर जल में कोई केमिकल नहीं पाया जाता है तो इसे रिसाइकिल कर इस्तेमाल लायक बनाया जाएगा. शिवरात्रि के बाद यह काम शुरू होगा. स्थानीय पुरोहितों का कहना है कि गर्मी के दौरान जल स्तर नीचे चला जाता है. ऐसे में पानी की किल्लत हो जाती है. प्रशासन की इस पहल से आसपास के इलाके में जल स्तर बढ़ेगा.