देवघर: जिले में सोमवार को पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से मोबाइल फोन, मोबाइल सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और पासबुक बरामद किया है.
चार साइबर अपराधी गिरफ्तार
देवघर जिले में लगातार साइबर अपराध का मामला सामने आ रहा है. ऐसे में देवघर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस कप्तान को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर इंस्पेक्टर कलीम अंसारी के नेतृत्व में गठित टीम की गई, जहां जिले के सोनारायठाड़ी प्रखंड के इलाके से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढे़ं-देवघर: प्रवासी मजदूरों को नहीं मिला रोजगार, पलायन को मजबूर
साइबर अपराधियों के पास से बरामद एटीएम कार्ड
वहीं, बताया गया कि गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी लोगों को सीरीज कॉल कर एटीएम कार्ड बंद होने और केवाईसी अपडेट करने की सहायता बताकर एटीएम कार्ड नंबर सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर और एक्सपायरी पूछकर ठगी करते थे. बहरहाल, गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 8 मोबाइल फोन, 2 मोबाइल सिम कार्ड, 6 एटीएम कार्ड और 3 पासबुक भी बरामद किया है.