ETV Bharat / state

Deoghar News: देवघर में डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव को लेकर फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव शुरू, देवघर में मिला है डेंगू का एक मरीज

झारखंड में डेंगू और चिकनगुनिया के प्रसार को देखते हुए देवघर में चिन्हित स्थानों में फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही मच्छरजनित बीमारियों से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

http://10.10.50.75//jharkhand/06-September-2023/_06092023171445_0609f_1694000685_534.jpg
Fogging And Anti Larva Spraying Started In Deoghar
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 6, 2023, 7:16 PM IST

देवघर: राज्य में बढ़ रहे डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों को लेकर देवघर प्रशासन अलर्ट हो गया है. चिन्हित स्थानों में लार्वा नाशक छिड़काव और फॉगिंग किया जा रहा है. साथ ही डेंगू मरीजों के लिए सदर अस्पताल देवघर में एक अलग वार्ड भी बनाया गया है. देवघर में पिछले दिनों डेंगू का एक मरीज मिला था. जिले में संभावित डेंगू मरीजों का ब्लड सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही संबंधित क्षेत्र में डेंगू निरोधात्मक कार्य किए जा रहे हैं. इसके तहत मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान कर उसे नष्ट किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Deoghar Crime News: सोशल मीडिया में पुलिस को गाली देने वाला युवक को खाकी ने धर दबोचा, नोएडा से किया गिरफ्तार

मच्छरजनित बीमारियों से बचाव को लेकर लोगों को किया जा रहा जागरूकः जन-जागरुकता कार्यक्रम के तहत भी लोगों को डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से बचाव एवं रोकथाम के उपाय की जानकारी दी जा रही है. इसके अलावे अग्रहरी आश्रम मंदिर रोड, आशाराम किशन रोड, कास्टर टाउन, जमुनियाटांड़ मधुपुर और बाबूडीह जसीडीह क्षेत्र में डेंगू आउटब्रेक कंन्फर्मेशन किया जा रहा है. ऐसे में जिला सर्विलांस कार्यालय आईडीएसपी द्वारा संबंधित क्षेत्र में डेंगू निरोधात्मक कार्य के अंतर्गत मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान कर उसे नष्ट किया जा रहा है.

उपायुक्त के निर्देश पर चिन्हित स्थानों में करायी जा रही फॉगिंगः उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार जिले में डेंगू के प्रसार की रोकथाम के अलावा डेंगू और चिकनगुनिया के संदिग्ध या पुष्ट मामले की सूचना के बाद विभिन्न क्षेत्र में एंटी लार्वा छिड़काव, साफ-सफाई और फॉगिंग की जा रही है. इस कड़ी में नगर निगम द्वारा ठाकुर तालाब, दिव्यज्योति स्कूल, कास्टर टाउन, डीएवी स्कूल रोड, बम बम बाबा रोड, हंस कूप आदि क्षेत्रों में फॉगिंग करायी जा रही है. साथ ही उपायुक्त विशाल सागर ने लोगों से अपील कि है कि जिनको सिर और जोड़ों में दर्द या बुखार जैसे लक्षण हैं वो खुद से ट्रीटमेंट ना लें. नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या चिकित्सक के पास जाकर परामर्श लेकर अपना इलाज कराएं. डेंगू के प्रसार की रोकथाम में जनसाधारण से भी सहयोग की अपेक्षा है.

देवघर: राज्य में बढ़ रहे डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों को लेकर देवघर प्रशासन अलर्ट हो गया है. चिन्हित स्थानों में लार्वा नाशक छिड़काव और फॉगिंग किया जा रहा है. साथ ही डेंगू मरीजों के लिए सदर अस्पताल देवघर में एक अलग वार्ड भी बनाया गया है. देवघर में पिछले दिनों डेंगू का एक मरीज मिला था. जिले में संभावित डेंगू मरीजों का ब्लड सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही संबंधित क्षेत्र में डेंगू निरोधात्मक कार्य किए जा रहे हैं. इसके तहत मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान कर उसे नष्ट किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Deoghar Crime News: सोशल मीडिया में पुलिस को गाली देने वाला युवक को खाकी ने धर दबोचा, नोएडा से किया गिरफ्तार

मच्छरजनित बीमारियों से बचाव को लेकर लोगों को किया जा रहा जागरूकः जन-जागरुकता कार्यक्रम के तहत भी लोगों को डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से बचाव एवं रोकथाम के उपाय की जानकारी दी जा रही है. इसके अलावे अग्रहरी आश्रम मंदिर रोड, आशाराम किशन रोड, कास्टर टाउन, जमुनियाटांड़ मधुपुर और बाबूडीह जसीडीह क्षेत्र में डेंगू आउटब्रेक कंन्फर्मेशन किया जा रहा है. ऐसे में जिला सर्विलांस कार्यालय आईडीएसपी द्वारा संबंधित क्षेत्र में डेंगू निरोधात्मक कार्य के अंतर्गत मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान कर उसे नष्ट किया जा रहा है.

उपायुक्त के निर्देश पर चिन्हित स्थानों में करायी जा रही फॉगिंगः उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार जिले में डेंगू के प्रसार की रोकथाम के अलावा डेंगू और चिकनगुनिया के संदिग्ध या पुष्ट मामले की सूचना के बाद विभिन्न क्षेत्र में एंटी लार्वा छिड़काव, साफ-सफाई और फॉगिंग की जा रही है. इस कड़ी में नगर निगम द्वारा ठाकुर तालाब, दिव्यज्योति स्कूल, कास्टर टाउन, डीएवी स्कूल रोड, बम बम बाबा रोड, हंस कूप आदि क्षेत्रों में फॉगिंग करायी जा रही है. साथ ही उपायुक्त विशाल सागर ने लोगों से अपील कि है कि जिनको सिर और जोड़ों में दर्द या बुखार जैसे लक्षण हैं वो खुद से ट्रीटमेंट ना लें. नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या चिकित्सक के पास जाकर परामर्श लेकर अपना इलाज कराएं. डेंगू के प्रसार की रोकथाम में जनसाधारण से भी सहयोग की अपेक्षा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.