देवघर: साइबर अपराधियों से परेशान जिले की पुलिस के लिए अब छिनतई गिरोह परेशानी का सबब बन गया है. आए दिन ये गिरोह शहर में छिनतई की घटना को अंजाम दे रहा है. बुधवार (15 सितंबर) को भी इस गिरोह ने एक कारोबारी से 5 लाख की छिनतई की वारदात को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें- NCRB Report 2020: राजस्थान में सबसे ज्यादा रेप, जानिए झारखंड में अपराध का आंकड़ा
पांच लाख रुपये की छिनतई
खबर के मुताबिक बुधवार दोपहर कारोबारी रविंद्र कुमार अपने भांजे के साथ पैसा जमा कराने बरमसिया के एसबीआइ ट्रेनिंग सेंटर स्थित ब्रांच जा रहे थे. इसी दौरान बैंक के बाहर मुख्य मार्ग पर पैसों से भरे बैग की छिनतई कर अपराधी फरार हो गए. पीड़ित कारोबारी के मुताबिक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए हर बिंदु पर जांच कर रही है. अपराधियों की तलाश के लिए बैंक के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. पुलिस ने जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.