ETV Bharat / state

Fire in AIIMS: देवघर एम्स में आग, निर्माणाधीन बिल्डिंग के नीचे कचरे का ढेर बना हादसे की वजह

देवघर एम्स में आग लग गयी है. एम्स अस्पताल में आग की घटना से वहां अफरातफरी मच गयी है. ये आग देवघर एम्स की मुख्य बिल्डिंग के पार्टिको के बाद वाले हिस्से में लगी है. निर्माणाधीन बिल्डिंग के नीचे कचरे के ढेर में आग लगी थी.

fire in AIIMS hospital in deoghar
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 12:58 PM IST

Updated : Apr 13, 2023, 2:20 PM IST

देखें वीडियो

देवघरः जिला में निर्माणाधीन एम्स अस्पताल में आग लग गयी. अगलगी की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि देवघर एम्स की मुख्य बिल्डिंग के पोर्टिको के बाद वाले भाग में आग लगी है. ये आग काफी भीषण है, भवन के एक हिस्से से काले धुएं का गुबार हवा में ऊपर तक उठ रही है. आग लगने की घटना की वजह भवन के नीचे जमा कूड़े के ढेर में आग लगने से ये हादसा हुआ है लेकिन मौका रहते आग पर काबू पा लिया गया.

इसे भी पढ़ें- Koderma News: कोडरमा घाटी के नजदीक ट्रक में लगी आग, एनएच 31 पर गाड़ियां का आवागमन दो घंटे रहा बाधित

मिली जानकारी के अनुसार एम्स परिसर के एक बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था उसके नीचे जमा थर्मोकॉल, प्लास्टिक और कचरे के ढेर में आग लग गई और देखते ही देखते कचरा धू-धूकर जलने लगा. जिससे आग की लपटें और धुआं काफी ऊपर उठ गई और दूर से ही यह नजर आने लगा. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पूरे एम्स परिसर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया है. लेकिन जब आसपास के लोग दौड़कर नजदीक पहुंचे तो पता चला कि आग कचरे में लगी है. मौके पर मौजूद कर्मियों ने पानी, मिट्टी और बालू डालकर आग को बुझा दिया. इस तरह एक बड़ी घटना टल गई. हालांकि फायर ब्रिगेड को एम्स की ओर से सूचना दी गई जब तक कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंची तो आग पर काबू पाया जा चुका था.

एम्स अस्पताल में आग की घटना को लेकर वहां काम कर रहे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई, आग के कारण वो लोग इधर उधर भागने लगे. इसके बाद वहां काम कर रहे लोगों ने तत्काल अस्पताल में आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दे दी. पुलिस टीम के साथ साथ फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां भी मौके पर तुरंत पहुंच गई. साथ ही स्थानीय स्तर पर भी आग को बुझाने का काम शुरू किया जाने लगा.

लेकिन आग की उठती तेज लपटें और काले धुएं का गुबार बहुत ज्यादा होने के कारण लोगों ने किसी तरह मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया. लेकिन जब तक फायर फाइटर्स वहां पहुंचे तब तक स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाया जा चुका था. इस आग से कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है.

देखें वीडियो

देवघरः जिला में निर्माणाधीन एम्स अस्पताल में आग लग गयी. अगलगी की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि देवघर एम्स की मुख्य बिल्डिंग के पोर्टिको के बाद वाले भाग में आग लगी है. ये आग काफी भीषण है, भवन के एक हिस्से से काले धुएं का गुबार हवा में ऊपर तक उठ रही है. आग लगने की घटना की वजह भवन के नीचे जमा कूड़े के ढेर में आग लगने से ये हादसा हुआ है लेकिन मौका रहते आग पर काबू पा लिया गया.

इसे भी पढ़ें- Koderma News: कोडरमा घाटी के नजदीक ट्रक में लगी आग, एनएच 31 पर गाड़ियां का आवागमन दो घंटे रहा बाधित

मिली जानकारी के अनुसार एम्स परिसर के एक बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था उसके नीचे जमा थर्मोकॉल, प्लास्टिक और कचरे के ढेर में आग लग गई और देखते ही देखते कचरा धू-धूकर जलने लगा. जिससे आग की लपटें और धुआं काफी ऊपर उठ गई और दूर से ही यह नजर आने लगा. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पूरे एम्स परिसर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया है. लेकिन जब आसपास के लोग दौड़कर नजदीक पहुंचे तो पता चला कि आग कचरे में लगी है. मौके पर मौजूद कर्मियों ने पानी, मिट्टी और बालू डालकर आग को बुझा दिया. इस तरह एक बड़ी घटना टल गई. हालांकि फायर ब्रिगेड को एम्स की ओर से सूचना दी गई जब तक कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंची तो आग पर काबू पाया जा चुका था.

एम्स अस्पताल में आग की घटना को लेकर वहां काम कर रहे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई, आग के कारण वो लोग इधर उधर भागने लगे. इसके बाद वहां काम कर रहे लोगों ने तत्काल अस्पताल में आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दे दी. पुलिस टीम के साथ साथ फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां भी मौके पर तुरंत पहुंच गई. साथ ही स्थानीय स्तर पर भी आग को बुझाने का काम शुरू किया जाने लगा.

लेकिन आग की उठती तेज लपटें और काले धुएं का गुबार बहुत ज्यादा होने के कारण लोगों ने किसी तरह मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया. लेकिन जब तक फायर फाइटर्स वहां पहुंचे तब तक स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाया जा चुका था. इस आग से कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है.

Last Updated : Apr 13, 2023, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.