देवघर: जिले के नगर थाना क्षेत्र के बंपास टाउन निवासी विष्णुकांत झा नाम के व्यक्ति ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और अनामिका गौतम पर सरकारी दस्तावेज से छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. विष्णुकांत झा ने मामले में लिखित आवेदन नगर थाना को दिया है.
सरकारी दस्तावेज से छेड़छाड़ का मामला दर्ज
दर्ज शिकायत के माध्यम से बताया गया है कि नगर थाना क्षेत्र के तिवारी चौक के समीप एलओकेसी धाम नाम के जमीन का निबंधन गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम के नाम से 29 सितंबर 2019 को कराया गया है, जिसका निबंधन संख्या 770 है. गोड्डा सांसद ने अपने राजनीतिक प्रभाव और पदाधिकारियों की मिलीभगत से किया है. इसे एक बड़ी साजिश बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन पर दुनिया की नजर, भारत में अंतिम चरण में परीक्षण प्रक्रिया
20 करोड़ की जमीन 3 करोड़ में निबंधित
आवेदन में बताया गया है कि उक्त जमीन का सरकारी मूल्य लगभग 20 करोड़ है, जिसे सिर्फ 3 करोड़ में निबंधित करा लिया गया है. यह सरकार के साथ धोखाधड़ी बताया जा रहा है. इन सभी ने मिलकर राज्य सरकार को राजस्व का घाटा पहुंचाया है.
लिखित मामला दर्ज
देवघर के बंपास टाउन निवासी विष्णुकांत झा ने नगर थाने को उक्त मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में एफआईआर 343/20 दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 420/467/468/120 लगाया गया है.