ETV Bharat / state

देवघर नगर निगम ने की कार्रवाई, लायंस क्लब की अध्यक्ष रुपाश्री पर एफआईआर दर्ज

देवघर नगर निगम ने श्मशान घाट स्थित केबल तालाब का सौंदर्यीकरण और रखरखाव ठीक से नहीं करने और आठ पेड़ों की कटाई कराने के मामले में लायंस क्लब की अध्यक्ष रुपाश्री पर एफआईआर दर्ज (FIR Lodged Against Lions Club President In Deoghar)कराया है.

FIR Lodged Against Lions Club President In Deoghar
Deoghar Municipal Corporation Office
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 2:08 PM IST

देवघर: लायंस क्लब देवघर के अनुरोध पर नगर निगम प्रशासन ने श्मशान घाट स्थित केबल तालाब का सौंदर्यीकरण और रख रखाव का जिम्मा तीन वर्ष के लिए क्लब को दिया था, लेकिन सौंदर्यीकरण तो दूर वहां लगे आठ पेड़ों की ही कटायी करा दी गई. इसे लेकर नगर निगम के प्रबंधक सतीश कुमार दास ने नगर थाना में लायंस क्लब के अध्यक्ष रूपाश्री पर मामला दर्ज (FIR Lodged Against Lions Club President In Deoghar)कराया है.

ये भी पढे़ं-देवघर नगर निगम में एक करोड़ से अधिक का निकला टेंडर, हल्के हंगामे के बीच पहुंची पुलिस

सौंदर्यीकरण छोड़ करा दी आठ पेड़ों की कटाईः एफआईआर में कहा गया है कि शमशान घाट के तालाब का सौंदर्यीकरण (Pond Beautification) और रख-रखाव के लिए सहमति इसी शर्त पर दी गई थी वो इसका रख-रखाव तीन वर्षों तक करेंगे. वहीं इस कार्य का व्यय का वहन स्वंय के निधि से करेंगे. साथ ही कार्यों में निगम के कार्यपालक अभियंता और पदाधिकारियों के निर्देश और सुझावों का भी अनुपालन करेंगे.

छह दिसंबर को करायी गई थी पेड़ों की कटाईःएफआईआर में जिक्र है कि छह दिसंबर को अध्यक्ष सह जोनल चेयरमैन रूपाश्री के निर्देश पर चार व्यक्ति मशीन लेकर पहुंचे थे और आठ पेड़ों को जमीन से ढाई से तीन फुट ऊपर से काट डाला. जबकि बताया कि पेड़ की छंटाई का कार्य किया जा रहा है.

पेड़ों की कटाई के लिए विभाग से नहीं ली गई थी अनुमतिःजांच के क्रम में श्मशान घाट में लावारिस शव के दाह संस्कार के प्रभारी निगमकर्मी प्रदीप धपरा और श्मशान घाट साफ-सफाई के प्रभारी पलटू मेहतर ने इसे सत्यापित किया है. दोनों ने कहा कि रूपाश्री न तो पेड़ों की कटाई के संबंध में विभाग से कोई अनुमति या सुझाव भी नहीं लिया था. नगर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

देवघर: लायंस क्लब देवघर के अनुरोध पर नगर निगम प्रशासन ने श्मशान घाट स्थित केबल तालाब का सौंदर्यीकरण और रख रखाव का जिम्मा तीन वर्ष के लिए क्लब को दिया था, लेकिन सौंदर्यीकरण तो दूर वहां लगे आठ पेड़ों की ही कटायी करा दी गई. इसे लेकर नगर निगम के प्रबंधक सतीश कुमार दास ने नगर थाना में लायंस क्लब के अध्यक्ष रूपाश्री पर मामला दर्ज (FIR Lodged Against Lions Club President In Deoghar)कराया है.

ये भी पढे़ं-देवघर नगर निगम में एक करोड़ से अधिक का निकला टेंडर, हल्के हंगामे के बीच पहुंची पुलिस

सौंदर्यीकरण छोड़ करा दी आठ पेड़ों की कटाईः एफआईआर में कहा गया है कि शमशान घाट के तालाब का सौंदर्यीकरण (Pond Beautification) और रख-रखाव के लिए सहमति इसी शर्त पर दी गई थी वो इसका रख-रखाव तीन वर्षों तक करेंगे. वहीं इस कार्य का व्यय का वहन स्वंय के निधि से करेंगे. साथ ही कार्यों में निगम के कार्यपालक अभियंता और पदाधिकारियों के निर्देश और सुझावों का भी अनुपालन करेंगे.

छह दिसंबर को करायी गई थी पेड़ों की कटाईःएफआईआर में जिक्र है कि छह दिसंबर को अध्यक्ष सह जोनल चेयरमैन रूपाश्री के निर्देश पर चार व्यक्ति मशीन लेकर पहुंचे थे और आठ पेड़ों को जमीन से ढाई से तीन फुट ऊपर से काट डाला. जबकि बताया कि पेड़ की छंटाई का कार्य किया जा रहा है.

पेड़ों की कटाई के लिए विभाग से नहीं ली गई थी अनुमतिःजांच के क्रम में श्मशान घाट में लावारिस शव के दाह संस्कार के प्रभारी निगमकर्मी प्रदीप धपरा और श्मशान घाट साफ-सफाई के प्रभारी पलटू मेहतर ने इसे सत्यापित किया है. दोनों ने कहा कि रूपाश्री न तो पेड़ों की कटाई के संबंध में विभाग से कोई अनुमति या सुझाव भी नहीं लिया था. नगर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.