ETV Bharat / state

देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के अराजीदुमा गांव में मारपीट, महिला समेत तीन घायल - झारखंड न्यूज

देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के अराजीदुमा गांव में मारपीट हो (Fight In Deoghar) गई. जिसमें महिला समेत तीन लोग घायल हो गए हैं. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Mohanpur Police
Mohanpur Police
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 6:11 PM IST

देवघर: देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के अराजीदुमा गांव में बुधवार को मारपीट हुई है. जिसमें महिला सहित तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में अमृत यादव, सुमति देवी और सुनीता देवी (Three People Injured In Fight) शामिल हैं.

ये भी पढे़ं-देवघर: जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 1 की मौत, चार घायल

सड़क किनारे गाय चरा रहा था अमृतः इस संबंध में घायल अमृत यादव ने बताया कि वह घर के पास सड़क किनारे गाय चरा रहा था. इसी क्रम में प्रकाश यादव, गिरधारी यादव, नरेश यादव, भरत पूजहर, मुकेश पूजहर सहित तीन-चार ज्ञात लोग मोटरसाइकिल से लाठी-डंडा हाथ में लेकर पहुंचे और अचानक हमला कर दिया.

बदमाशों ने महिलाओं के भी नहीं छोड़ाः मारपीट के दौरान अमृत यादव के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर की महिलाएं बचाने के लिए दौड़ीं तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की. मारपीट करने के बाद सभी बदमाश मोटरसाइकिल से भाग निकले. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मोहनपुर पुलिस (Mohanpur Police) जांच में जुट गई है.

देवघर में बढ़ी मारपीट की वारदातः बताते चलें कि इन दोनों देवघर शहर में मारपीट (Fight In Deoghar City) की घटनाएं बढ़ गई हैं. बीते माह भी देवघर में मारपीट की घटना हुई थी. मामले में पथरचपटी कॉलेज रोड निवासी जेएमएम के नेता अब्दुल रशीद ने लखना मोहल्ला निवासी शादाब अख्तर और साजिद अकरम आदि पर रंगदारी मांगने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.

जमीन विवाद में ज्यादातर होती है मारपीटः बता दें कि मारपीट की ज्यादार वजह जमीन विवाद से जुड़ा रहता है. इन दिनों देवघर में जमीन विवाद में मारपीट और रंगदारी के अधिक मामले आ रहे हैं. बताया जाता है कि जमीन की खरीद-बिक्री में रुपए के बंटवारे को लेकर ज्यादातर मारपीट होती है.

देवघर: देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के अराजीदुमा गांव में बुधवार को मारपीट हुई है. जिसमें महिला सहित तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में अमृत यादव, सुमति देवी और सुनीता देवी (Three People Injured In Fight) शामिल हैं.

ये भी पढे़ं-देवघर: जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 1 की मौत, चार घायल

सड़क किनारे गाय चरा रहा था अमृतः इस संबंध में घायल अमृत यादव ने बताया कि वह घर के पास सड़क किनारे गाय चरा रहा था. इसी क्रम में प्रकाश यादव, गिरधारी यादव, नरेश यादव, भरत पूजहर, मुकेश पूजहर सहित तीन-चार ज्ञात लोग मोटरसाइकिल से लाठी-डंडा हाथ में लेकर पहुंचे और अचानक हमला कर दिया.

बदमाशों ने महिलाओं के भी नहीं छोड़ाः मारपीट के दौरान अमृत यादव के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर की महिलाएं बचाने के लिए दौड़ीं तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की. मारपीट करने के बाद सभी बदमाश मोटरसाइकिल से भाग निकले. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मोहनपुर पुलिस (Mohanpur Police) जांच में जुट गई है.

देवघर में बढ़ी मारपीट की वारदातः बताते चलें कि इन दोनों देवघर शहर में मारपीट (Fight In Deoghar City) की घटनाएं बढ़ गई हैं. बीते माह भी देवघर में मारपीट की घटना हुई थी. मामले में पथरचपटी कॉलेज रोड निवासी जेएमएम के नेता अब्दुल रशीद ने लखना मोहल्ला निवासी शादाब अख्तर और साजिद अकरम आदि पर रंगदारी मांगने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.

जमीन विवाद में ज्यादातर होती है मारपीटः बता दें कि मारपीट की ज्यादार वजह जमीन विवाद से जुड़ा रहता है. इन दिनों देवघर में जमीन विवाद में मारपीट और रंगदारी के अधिक मामले आ रहे हैं. बताया जाता है कि जमीन की खरीद-बिक्री में रुपए के बंटवारे को लेकर ज्यादातर मारपीट होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.