देवघर: मधुपुर नगर परिषद सभागार में कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने विभिन्न बैंकों के अधिकारियों और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान नगर परिषद क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडरों को स्वरोजगार हेतु ऋण मुहैया कराने को लेकर चर्चा हुई.
कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि स्ट्रीट वेंडरों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री की ओर से जारी एक योजना के तहत 10-10 हजार तक की राशि ऋण देना है. इसी को लेकर बैठक किया गया है. उन्होंने कहा कि 2017 तक 644 स्ट्रीट वेंडरों का सर्वे हो चुका था, जिसमें बहुत सारे लोग बाहर चले गए हैं.
ये भी पढ़ें-जामताड़ा: वीरान पड़ा है मिहिजाम का औद्योगिक क्षेत्र, सरकार और प्रशासन मौन
पदाधिकारी ने कहा कि अब नगर परिषद एक कमेटी बनाकर 5 दिनों के अंदर फिर से सर्वे कर सूची बनागा और सूची को ऑनलाइन किया जाएगा. इसके बाद बैंक अपनी प्रक्रिया पूरा कर ऋण मुहैया कराएगी. बैठक के दौरान विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक अपने विचारों को रखे और ऋण मुहैया कराने के लिए अपने सुझाव दिए.