देवघरः मधुपुर विधानसभा सीट पर महागठबंधन का कब्जा हुआ है. जेएमएम उम्मीदवार हफीजुल अंसारी बीजेपी को मात देते हुए ये सीट जीत ली है. मधुपुर उपचुनाव की मतगणना समाप्त होने पर जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन ने भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को 5247 मतों से किया पराजित. जीत के बाद उन्होंने क्या कहा जानिए ईटीवी भारत से खास बातचीत में.
इसे भी पढ़ें- मधुपुर विधानसभा उपचुनाव: हफीजुल अंसारी ने गंगा नारायण सिंह को दी मात, पिता की विरासत को बढ़ाएंगे आगे
मधुपुर उपचुनाव का मतगणना कार्य समाप्त हो गया है. झामुमो और भाजपा प्रत्याशी के बीच शुरू से उतार-चढ़ाव रहने के बाद आखिरकार जनता ने दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी से पुत्र को अपना नेता चुना. विधायक बनने से पहले हेमंत सरकार ने मरहूम हाजी साहब को सम्मान देते हुए उनके पुत्र हफीजुल हसन को मंत्री बना दिया था. मंत्री बनने के बाद लगातार वो क्षेत्र में बने रहे, यही कारण है कि मधुपुर की जनता ने उन्हें अपना नेता चुना.
जीत की घोषणा के बाद हफीजुल हसन से प्राथमिकता के तौर पर जनता से किए गए वादों को पूरा करने की बात कही, और उन्होंने सामने मौजूद कोरोना को हराने के लिए कार्य करेंगे.
दूसरी तरफ आजसू छोड़ने के बाद भाजपा ने गंगा नारायण सिंह को उमीदवार बनाया. रविवार को संपन्न हुए मतगणना में झामुमो को 1,10,812 मत और भाजपा प्रत्याशी को 1,05,565 वोट मिले और 5247 मतों के अंतर से यह सीट झामुमो की झोली में चली गई.