देवघर: मधुपुर के पटवाबाद स्थित पावर सब स्टेशन के कर्मियों ने रविवार को करीब डेढ़ घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप कर दिया, साथ ही सब स्टेशन के मुख्य गेट में ताला जड़ते हुए सभी कर्मी धरना पर बैठ प्रदर्शन करने लगे.
मामला शनिवार रात का है, जब रूरल फीडर एरिया में बिजली नहीं थी. इस दौरान मधुपुर भाजपा नगर अध्यक्ष अवनी भूषण, पटवाबाद स्थित पावर सब स्टेशन पहुंचे और रात में बिजली को बहाल करावाया. इसे लेकर विद्युत विभाग के कर्मियों ने रविवार को भाजपा नगर अध्यक्ष अवनी भूषण के खिलाफ गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए धरना पर बैठ गए.
ये भी पढ़े-बिजली, पानी की समस्या को लेकर एसडीओ ने की बैठक, पानी बचाने की अपील
विभाग का आरोप है कि ऑन ड्यूटी स्वीचमैन शिव ध्यान राम और उनके सहायक प्रकाश कुमार मंडल के साथ भाजपा नगर अध्यक्ष ने गाली-गलौज और मारपीट की थी. जिसको लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं, ऑन ड्यूटी दोनों कर्मियों ने बताया कि रात में रूरल फीडर एरिया के कुम्हारटोली मोहल्ला में शट डाउन को लेकर काम हो रहा था. जिस कारण बिजली काटी गयी थी.
भाजपा नगर अध्यक्ष अवनी भूषण पटवाबाद ने बताया कि वे लोग हवा खाने के लिए घूमने के मकसद से पावर सब स्टेशन पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि इससे पहले विभाग को कई बार फोन भी किया गया था, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. बंद गेट को गाड़ी का हॉर्न मारकर खोलवाया गया. दबाव देकर पूछताछ की गई और कुछ देर बाद बिजली चालू कराया गया.
धरना प्रदर्शन की खबर मिलते ही पीएसएस पटवाबाद में कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार सिन्हा समेत पुलिस पहुंच गयी. प्रदर्शन में शामिल लोगों को समझा- बुझाकर बंद बिजली को पुनः बहाल कराया गया. मौके पर पहुंचे विभाग के सहायक विद्युत अभियंता रोशन कुमार ने कहा कि कार्य कर रहे कर्मी के साथ मारपीट करना ठीक नहीं है.