देवघर: झारखंड में चौथे चरण में होने जा रेह विधानसभा चुनाव में जिले के दो सीटों देवघर और मधुपुर में 16 दिसंबर को मतदान होना है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इसके तहत रविवार सुबह से ही जसीडीह स्थित कुमैठा स्टेडियम में बनाये गए स्ट्रांग रूम से देवघर डीसी नैंसी सहाय ओर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारियो ओर माइक्रो ऑब्जर्वर सहित चुनाव से जुड़े तमाम संबंधित पदाधिकारियो को ब्रीफ कर भेजना शुरू कर दिया.
सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
इस बाबत डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मेटेरियल मिलान कर ईवीएम के साथ सभी पोलिंग बूथ रवाना किए जा रहे हैं. वही एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही चुनाव को ध्यान में रखते हुए वैसे लोगो पर कार्रवाई की जा रही है जो संदेह के दायरों में हैं ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके. चुनाव में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए भारी संख्या में पारामिलिट्री फोर्स को भी बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव का चौथा चरण, 15 सीटों पर 16 को मतदान, हर सीट पर है घमासान
16 दिसंबर को मतदाता करेंगे फैसला
बता दें कि 16 दिसंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए देवघर ओर मधुपुर में कुल 869 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वहीं देवघर विधानसभा क्षेत्र में कुल 3 लाख 56 हजार 696 मतदाता हैं जबकि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 3 लाख 2 हजार 57 मतदाता हैं.