देवघर: पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच देश के कई जगहों पर बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. कई पक्षियों की अब तक मौत भी हो चुकी है. प्रवासी पक्षी इस बीमारी की गिरफ्त में सबसे अधिक आ रहे हैं. बर्ड फ्लू को रोकने के लिए झारखंड सरकार ने एडवाइजरी भी जारी कर दिया है.
देवघर विश्वप्रसिद्ध बाबा नगरी के नाम से भी जाना जाता है. यहां हर साल ठंड के मौसम में भारी संख्या में प्रवासी पक्षी भी पहुंचते हैं, जो बेहद खुबसूरत होते हैं. इन दिनों देवघर में बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी यहां के तालाबों को अपना आशियाना बना रहे हैं. यहां घूमने के लिए भारी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. सैलानियों के आने से लोगों को रोजगार भी मिलता है, लेकिन इन दिनों कोरोना के कारण सैलानियों का आना बंद है, साथ ही अब बर्ड फ्लू की भी शुरुआत हो गई है, जो काफी चिंताजनक है.
पक्षियों पर नजर रखने के लिए बनाई गई रैपिड रिस्पॉन्स टीम
देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने विशेषज्ञों की एक टीम गठित कर ऐसे प्रवासी पक्षियों के झुंड और तालाबों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश जारी किया है. हालांकि देवघर में इन प्रवासी पक्षियों के बीच संक्रमण के कोई संकेत नहीं मिला है, फिर भी जिला प्रशासन कोई भी जोखिम उठाना नहीं चाहते हैं. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने पांच डॉक्टरों की एक रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया है, जो प्रवासी पक्षियों में बर्ड फ्लू के किसी भी लक्षण पर नजर रखेंगे, साथ ही स्थानीय लोगों से भी इसपर नजर रखने की अपील की है.
इसे भी पढे़ं: दिल्ली में बर्ड फ्लू की आशंका: टेस्ट के लिए जालंधर भेजे गए 104 सैम्पल
प्रशासन से लोगों की अपील
प्रवासी पक्षियों के आने से सैलानी उसकी चहचहाट और अठखेली देख रोमांचित हो रहे थे, लेकिन बर्ड फ्लू का नाम सुनकर सभी डरे सहमे पक्षियों से दूर भाग रहे हैं. लोग बर्ड फ्लू वाले पक्षियों से बचाने के लिए प्रशाशन से गुहार लगा रहे हैं.
बर्ड फ्लू के लक्षण और बचाव
इंसानों को बर्ड फ्लू मुर्गियों और संक्रमित पक्षियों के बेहद पास रहने से होता है. यह वायरस इंसानों के आंख, नाक और मुंह के जरिए प्रवेश करता है. इसलिए नॉनवेज खरीदते समय साफ सफाई का बेहद ध्यान रखने की जरूरत है, साथ ही संक्रमित एरिया में मास्क का प्रयोग करना अति आवश्यक है. इस बर्ड फ्लू के लक्षण सामान्य फ्लू के जैसा ही होता है. जैसे ही यह इंसान में प्रवेश करता है उसे सांस लेने में समस्या होने लगती है, उल्टी होने का एहसास होता है. बुखार, नाक बहना, सर दर्द, मांसपेशियों में दर्द के साथ पेट में भी दर्द शुरू हो जाता है.