देवघर: मधुपुर तिलक कला मध्य विद्यालय में परिचर्चा सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन उमा रिसर्च एंड डॉक्यूमेंटेशन सेन्टर के तत्वाधान में महात्मा गांधी के मधुपुर आगमन को लेकर किया गया.
भारत छोड़ो आंदोलन में ऐतिहासिक भूमिका
कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद उमा रिसर्च के शोधकर्ता व साहित्यकार डॉ उत्तम पियूष ने कहा कि मधुपुर तिलक मध्य विद्यालय एक स्वावलंबी आत्मा, अनुशासित और स्वतंत्रता समर्थक राष्ट्रीयशाला था. गांधी जी के आगमन के पश्चात यह राष्ट्रभक्त पैदा करने वाला मशीन हो गया था, जिसने असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन में ऐतिहासिक भूमिका का निर्वहन किया था.
सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का दिया संदेश
डॉ पियूष ने कहा कि मधुपुर तिलक कला मध्य विद्यालय के शुभारंभ से लेकर 1942 के अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन तक गांधीजी के दर्शन का जादू मधुपुर में चला. उन्होंने कहा कि गांधीजी ने हमेशा लोगों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है. उनका मधुपुर आगमन एक ऐतिहासिक क्षण था.