देवघरः कोविड 19 जैसे महामारी की रोकथाम के लिए जिले को सील कर दिया गया है. ताकि किसी भी तरह से लोगों का आना जाना नहीं हो सके और जिला प्रशासन की ओर से की गई सभी सीमा क्षेत्र का निरीक्षण करने संताल डीआईजी राजकुमार लकड़ा देवघर पहुंचे.
डीआईजी ने बिहार से सटे सभी सिमा अंधरीगादर जो जमुई जिले के रास्ते मे है तो दर्दमारा बांका जिले के रास्ते में है और दुम्मा बॉर्डर का निरीक्षण किया. उनके साथ सदर एसडीपीओ विकाशचंद्र श्रीवास्तव, जसीडीह थाना इंस्पेक्टर दयानंद आजाद सहित सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. बहरहाल, संथाल परगना डीआईजी राजकुमार लकड़ा की मानें तो जामताड़ा, दुमका और साहिबगंज बंगाल से सटा जिला है वहीं देवघर बिहार से जुड़ा जिला है. जिला प्रशाशन की और से सभी सीमाएं सील कर दी गई है और कोविड 19 की रोकथाम के लिए की गई व्यवस्थाओं को लेकर सभी सीमा क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया. वहीं इन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से सभी सीमा क्षेत्रों पर बेहतर व्यवस्था की गई है जिससे संतुष्ट हैं. संताल में लॉकडाउन की पालन हो जिसके लिए शुक्रवार को देवघर जिले का निरीक्षण किया.