ETV Bharat / state

नये साल पर बैद्यनाथधाम मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, लोगों ने बाबा को जल चढ़ाकर की साल की शुरुआत - Baidyanath Dham Deoghar

Baidyanath Dham temple on New Year. नए साल के मौके पर देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने बाबा पर जलार्पण कर नए साल की शुरुआत की. इस दौरान मंदिर प्रांगण में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे.

Baidyanath Dham temple
Baidyanath Dham temple
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 1, 2024, 4:56 PM IST

बैद्यनाथधाम मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

देवघर: नव वर्ष 2024 के पहले दिन आज झारखंड राज्य के देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग अपने साल की शुरुआत अपने इष्ट भगवान शिव की आराधना से कर रहे हैं. इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. जिला प्रशासन को उम्मीद है कि आज एक लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन करेंगे. बाबा मंदिर को फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है.

मंदिर में भक्तों की लगी लंबी कतार: नये साल को लेकर देवघर के विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बाबा बैद्यनाथ धाम में सुबह 04 बजे से ही भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है. मंदिर में भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर तैयारी की है और बाबा मंदिर परिसर में स्थित सभी 22 मंदिरों को फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. लोग सबसे पहले बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर नये साल की शुरुआत कर रहे हैं.

उपायुक्त ने दी जानकारी: देवघर के उपायुक्त विशाल सागर मंदिर में रहकर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने बताया कि बाबा मंदिर में भीड़ को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है और जगह-जगह दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. अतिरिक्त पुरुष और महिला पुलिस बल की तैनाती की गयी है. उपायुक्त ने बताया कि नववर्ष को लेकर बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवघर पहुंचे हैं. हम सभी के लिए पानी की आपूर्ति को आसानी से सुलभ बनाने में लगे हुए हैं और सभी के लिए पानी की आपूर्ति अच्छी तरह से की जा रही है. उपायुक्त ने आगे कहा कि आज एक लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा पर जलाभिषेक करेंगे.

यह भी पढ़ें: हैप्पी न्यू ईयर 2024ः बासुकीनाथ धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, भोलेनाथ पर जल अर्पण कर की नए साल की शुरुआत

यह भी पढ़ें: हैप्पी न्यू ईयर 2024ः धनबाद में रात भर चलता रहा नए साल का जश्न, ममता शर्मा के गीतों पर खूब झूमे लोग

यह भी पढ़ें: हैप्पी न्यू ईयर 2024: नए साल का रांचीवासियों ने किया जोरदार स्वागत, होटलों और क्लबों में देर रात तक झूमते रहे लोग

बैद्यनाथधाम मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

देवघर: नव वर्ष 2024 के पहले दिन आज झारखंड राज्य के देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग अपने साल की शुरुआत अपने इष्ट भगवान शिव की आराधना से कर रहे हैं. इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. जिला प्रशासन को उम्मीद है कि आज एक लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन करेंगे. बाबा मंदिर को फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है.

मंदिर में भक्तों की लगी लंबी कतार: नये साल को लेकर देवघर के विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बाबा बैद्यनाथ धाम में सुबह 04 बजे से ही भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है. मंदिर में भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर तैयारी की है और बाबा मंदिर परिसर में स्थित सभी 22 मंदिरों को फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. लोग सबसे पहले बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर नये साल की शुरुआत कर रहे हैं.

उपायुक्त ने दी जानकारी: देवघर के उपायुक्त विशाल सागर मंदिर में रहकर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने बताया कि बाबा मंदिर में भीड़ को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है और जगह-जगह दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. अतिरिक्त पुरुष और महिला पुलिस बल की तैनाती की गयी है. उपायुक्त ने बताया कि नववर्ष को लेकर बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवघर पहुंचे हैं. हम सभी के लिए पानी की आपूर्ति को आसानी से सुलभ बनाने में लगे हुए हैं और सभी के लिए पानी की आपूर्ति अच्छी तरह से की जा रही है. उपायुक्त ने आगे कहा कि आज एक लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा पर जलाभिषेक करेंगे.

यह भी पढ़ें: हैप्पी न्यू ईयर 2024ः बासुकीनाथ धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, भोलेनाथ पर जल अर्पण कर की नए साल की शुरुआत

यह भी पढ़ें: हैप्पी न्यू ईयर 2024ः धनबाद में रात भर चलता रहा नए साल का जश्न, ममता शर्मा के गीतों पर खूब झूमे लोग

यह भी पढ़ें: हैप्पी न्यू ईयर 2024: नए साल का रांचीवासियों ने किया जोरदार स्वागत, होटलों और क्लबों में देर रात तक झूमते रहे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.