देवघर: वैश्विक महामारी कोविड 19 को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. लोग सोशल डिस्टेंस के साथ अपने-अपने घरों में कैद हैं. ऐसे में कल-कारखानों सहित सभी प्रतिष्ठान बंद है और मजदूरी करने वालो के सामने विकट परिस्थिति सामने आ गयी है. सभी मजदूरी करने वाले लोगों के बीच कई समस्याएं खड़ी हो रही है.
एक ओर सरकार की पहल से अनाज के साथ कई कम्युनिटी किचन चला रही है, ताकि कोई भी गरीब भूखा ना रह सके. ऐसे में देवघर के एक समाजसेवी उमाशंकर सिंह जिले के अलग-अलग ग्रामीणों के बीच पहुचकर सैकड़ो गरीब और जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर एक सप्ताह का अनाज चावल, दाल, तेल, आटा, आलू, नमक के साथ साथ सेनिटाइजर और मास्क दे रहे है. इतना ही नहीं समाजसेवी अपने कार्यकर्ताओं की मदद से रोजाना अलग-अलग इलाको में अनाज वितरण के साथ-साथ लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने और कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में भी बताते हैं.
बहरहाल, वैश्विक महामारी को लेकर लगाए गए लॉकडाउन की स्थिति में देवघर के एक समाजसेवी दिलेरी दिखाते हुए गरीबों के लिए एक मसीहा बनकर उभरा है. जिन्होंने अबतक हजारों गरीब परिवारों के बीच सप्ताह भर का अनाज देकर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने की मुहिम से जुड़ा है. वहीं, इस सेवा को लेकर समाजसेवी उमाशंकर सिंह बताते है कि जबतक लॉकडाउन नहीं हटाया जाता है तबतक यह सेवा कार्य जारी रहेगा.